Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए चंडीगढ़ के सचिवालय में आज यानी 4 फरवरी मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह यानी 2 चरणों में हो सकता है। बैठक में बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज भी शामिल हुए हैं।
#WATCH | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini chairs cabinet meeting in Chandigarh.
— ANI (@ANI) February 4, 2025
(Source: DPR) pic.twitter.com/Yq5qkAOcOf
Also Read: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ेंगे बच्चे, नायब सैनी सरकार ने जारी किए 33.545 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा
मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली- अनिल विज
बता दें कि इन दिनों परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे में विज के कैबिनेट बैठक में शामिल होने को लेकर भी नेताओं के बीच संदेह बना हुआ था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर अनिल विज की नाराजगी दूर नहीं हुई तो,वह सरकार से मिली VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।'
Also Read: सिरसा में अनिल विज को 2 महीने पहले दी गई शिकायत पर DC की कार्रवाई, हैफेड मैनेजर को निलंबन का आदेश