Logo
NIA ने हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर बुधवार की सुबह रेड मारी है। खबरों की मानें, तो यह रेड गैंगस्टर और खालिस्तानियों आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है।

NIA Raid: हरियाणा और पंजाब में जांच एजेंसी NIA की टीम ने बुधवार की सुबह कई जगहों पर छापेमारी की है। खबरों की मानें, तो जांच एजेंसी ने ये रेड गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की है। NIA ने हरियाणा से सटे डबवाली से लेकर पंजाब के बठिंडा तक चार जगहों पर रेड मारी है और कई गैंगस्टर के घरों में जाकर उनके परिजनों से पूछताछ की है। हालांकि, NIA ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।  

जानकारी के अनुसार, NIA ने सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। खबरों की मानें, तो NIA की टीम ने पहले डबवाली शहर और फिर गांव लोहगढ़ में 2 जगहों पर रेड मारी है। टीम ने गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ राजू के घर पर छापेमारी मारी की और यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि राजू पर NDPS का एक केस है और एक महीना पहले ही उस पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था।

वहीं NIA ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धारीवाल कॉलोनी में की। यहां आरोपी राजू के दोस्त बलराज सिंह से कई देर तक पूछताछ की गई। खबरों की मानें, तो बलराज से पूछा गया कि वह राजू को कब से जानता है और उसके संपर्क में कैसे आया था। फिलहाल, टीम ने बलराज को अरेस्ट नहीं किया गया है और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। इसके बाद टीम यहां से रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हाईवे पर बैग में मिली संदिग्ध IED, सुरक्षाबलों ने नियंत्रित विस्फोट के जरिए किया नष्ट

ये बताई जा रही छापेमारी की वजह 

खबरों की मानें, तो जांच एंजेंसी को शक है कि मानसा का विशाल सिंह, जो अभी पटियाला जेल में बंद है और पूर्व खिलाड़ी मेहशी बॉक्सर का लिंक विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला और कई नशा तस्करों से है। जिसके चलते टीम ने विशाल सिंह के घर पर भी छापेमारी की और उसके परिजनों से पूछताछ की।

वहीं बठिंडा में NIA ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य युवक के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा मलोट रोड बाइपास पर आरोपी अमनदीप के घर पर भी रेड मारी। अमनदीप अभी पंजाब की नाभा जेल में बंद है। छापेमारी के बाद टीम यहां से रवाना हो गई। इस दौरान NIA की टीम की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीम भी साथ रही। 

ये भी पढ़ें- दर्ज की गई इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह

5379487