पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से किसानों ने 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारियां फिर से शुरू कर दी हैं। ऐसे में अंबाला जिला पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। अंबाला के जिलाधिकारी पार्थ गुप्ता का कहना है कि अगर किसानों के पास दिल्ली जाने की लिखित अनुमति नहीं होगी, तो उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं किसान नेता दावा कर रहे हैं कि दिल्ली जाए बिना घर नहीं जाएंगे। इस घमासान के बीच बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा ने ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे किसान नेता भड़क गए हैं। पहले सुनिये अंबाला जिलाधिकारी पार्थ गुप्ता ने क्या कहा...
#WATCH | Ambala, Haryana | On Farmers protests, Deputy Commissioner, Parth Gupta says, "...They have not received the permission to protest in Delhi... If you (farmers) have the required permission, you can go ahead but if not, we will have to stop you... We appeal to the farmers… pic.twitter.com/XCzVFaSilj
— ANI (@ANI) December 13, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सांसद राम चंदर जांगड़ा ने बयान दिया है कि 2021 में सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान ही हरियाणा में नशा आया था। उन्होंने कहा कि दोनों बॉर्डर पर आसपास के गांवों की 700 लड़कियां अचानक गायब हो गई थीं। भाजपा सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन एक साल तक चलता रहा और इसका नुकसान हरियाणा को झेलना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि हरियाणा में दोबारा से ऐसी स्थिति पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
#WATCH | Rohtak, Haryana | BJP MP Ram Chander Jangra says, "PM Narendra Modi is taking every decision with his farsightedness but few people are trying to disturb the peace and harmony of Haryana. They want to end the brotherhood in Haryana...Before 2021, the people of Haryana… pic.twitter.com/5gZCM7CVR4
— ANI (@ANI) December 13, 2024
सरवन सिंह पंढेर बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा पर भड़के
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर इस विवादित बयान के चलते भाजपा सांसद राम चंदर जांगड़ा पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि राम चंदर जांगड़ा गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से राम चंदर जांगड़ा को बीजेपी से बाहर निकालने की अपील की। नड्डा से आग्रह करते हुए पंढेर ने कहा कि अगर राम चंदर को पार्टी से बाहर नहीं निकालते हैं, तो उन्हें कम से कम अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : हमें दिल्ली जाने से कोई रोक नहीं सकता, दिल्ली कूच से 48 घंटे पहले किसान नेताओं की सरकार को चेतावनी
सरकारी एजेंसियों पर लगाया आरोप
सरवन सिंह पंढेर ने सरकारी एजेंसियों पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां लोगों के बीच भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। हम शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विरोध प्रदर्शन को दस महीने का समय हो गया है। 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के लोगों को दिल्ली कूच में शामिल होने के लिए खनौरी और शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
#WATCH | Shambhu border: Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "I appeal to the residents of Punjab and Haryana to reach the Khanauri and Shambhu border in large numbers as our protest has completed 10 months. The government agencies are trying to create confusion among the… pic.twitter.com/8RNkJHnd53
— ANI (@ANI) December 13, 2024
ये भी पढ़ें : केंद्र से किसानों को नहीं मिला बातचीत का न्योता, पंढेर बोले- कल 12 बजे होगा दिल्ली कूच