CM Saini On Pariksha Pe Charcha: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी सोमवार 10 फरवरी को पंचकूला में संस्कृति मॉडल स्कूल में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम सैनी ने मीडिया से भी बात की है। सैनी ने बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए गए टिप्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा सीएम सैनी ने बच्चों को खुशी-खुशी परीक्षा को एक पर्व के रूप में लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी है।
परीक्षा को एक पर्व के रूप में लेकर आगे बढ़ें- सीएम सैनी
मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' को लेकर बात करते हैं। ताकि बच्चों का मनोबल बढ़ाया जा सके और परीक्षा के वक्त उन पर किसी तरह का दबाव न रहे। सीएम सैनी ने बताया कि परीक्षा के वक्त बच्चे ये सोचकर डिप्रेशन में चले जाते है कि उसके नंबर कम आए हैं। कई बार बच्चों पर मां-बाप का दबाव भी होता है कि तेरे नंबर क्यों कम आए, इस कारण भी वे डिप्रेशन चले जाते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए जरूरी है कि वह परीक्षा को एक पर्व के रूप में लेकर आगे बढ़ें।
पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा के जरिये स्टूडेंट का बढ़ाते हैं मनोबल- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। पीएम मोदी हर साल बच्चों से बात करते हैं। ये बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने बच्चों से 21 भागों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की है। पीएम ने बच्चों से कहा कि हमारे पास खेल भी होना चाहिए। पर्यावरण और अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहना चाहिए। कड़ी मेहनत करते हुए विषय या परीक्षा को चुनौती के तौर पर स्वीकार करना चाहिए। सीएम ने बताया कि पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह दी है कि, 'जब हम इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं, तो हमारे लिए कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती, हर चुनौती छोटी होती है और बच्चों में एक बड़ा आत्मविश्वास पैदा होता है।'
Also Read: पीएम मोदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मैरिज रिसेप्शन में की मुलाकात, बोले- आकर मिलिए कभी...
#WATCH | Panchkula: On PM Modi's 'Pariksha Pe Charcha', Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... Children should go ahead for exams without any stress from anyone... PM Modi's 'Pariksha Pe Charcha' is a good initiative to make children stress-free... PM Modi spoke to children in… pic.twitter.com/Y8nREN35QH
— ANI (@ANI) February 10, 2025
मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि,'परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से पीएम उन्हें एक मूल मंत्र देते हैं। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे हमारे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। माता-पिता को भी इससे प्रेरणा मिलती है और बच्चे भी सही रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। मैं उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करता हूं जिनकी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ये बच्चे पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करेंगे और अपने मन के तनाव को दूर करके आगे बढ़ेंगे। मैं उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'
Also Read: अनिल विज ने AAP को बताया कट्टर बेईमान, INDI अलायंस पर भी ली चुटकी