पीएम के मन की बात में छाया पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में टेक्सटाइल नगरी पानीपत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पानीपत में उद्यमी टेक्सटाइल वेस्ट के निपटारे की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। पानीपत रद्दी कपड़ों को रिसाइकिल करके फिर से उपयोग में लाने लायक चीजें बना रहा है और उसकी पूरे विश्व में पहचान बन रही है। मन की बात कार्यक्रम को देख रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रोत्साहन को लेकर पीएम का आभार जताया। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से भाजपा सरकार प्रदेशवासियों के जनहित और विकसित हरियाणा के संकल्प के लिए अग्रसर है।
केवल एक प्रतिशत अपशिष्ट कपड़ों का हो रहा प्रयोग
पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए ही अपशिष्ट कपड़े बड़ी चुनौती है। केवल एक प्रतिशत अपशिष्ट कपड़ों को ही रिसाइकिल किया जाता है। भारत के लिए यह समस्या और बड़ी है। हालांकि कुछ स्टार्टअप वेस्ट कपड़े से हैंडमेड चीजें बनाकर और उन्हें रीसाइकिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
टेक्सटाइल हब है पानीपत, कई देशों से आते हैं वेस्ट कपड़े
हरियाणा के पानीपत में वूलन, आर्केलिक, पॉलिस्टर व कॉटन वेस्ट के रिसाइकिल का सालाना कारोबार हजारों करोड़ रुपये का है। यूरोप, अमेरिका, कनाडा, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित अन्य देशों का वेस्ट भी पानीपत में आता है। यहां पर इसे रिसाइकिल किया जाता है। लुधियाना और तमिलनाडु से भी यहां पर वेस्ट आता है। इन्हें काटकर इनसे दोबारा कपड़ा बनाया जाता है। काफी व्यवसायी ऐसे भी हैं जो पुराने कपड़ों को ठीक करवाकर रीसेल भी कर रहे हैं।
हरियाणा को दोहरी खुशी, पैरा गेम्स में भी प्रथम आने पर बधाई
पीएम मोदी ने मन की बात के 120वें एपिसोड में कहा कि मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने पर शुभकामनाएं दी। इन खेलों के दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें 12 महिलाओं के हैं।
फिटनेस को लेकर जागरूक किया
प्रधानमंत्री मोदी ने फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में हुए एक आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है। फिट इंडिया कार्निवाल में करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन्होंने वहां पर फिटनेस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वदेशी खेल संस्कृति के रूप में घुलमिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमान काइंड के नए गाने 'रन इट अप' में कलारिपट्टू, गतका और थांग-ता जैसी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।