Logo
हरियाणा के पानीपत में पीडीएम कॉलेज करसंधु जा रहे तीन दोस्तों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें दो की मौत हो गई और एक घायल है। एक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। जानें कैसे हुआ हादसा।

पानीपत में छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा : हरियाणा के पानीपत में जींद रोड पर कॉलेज जा रहे तीन दोस्तों की बुलेट बाइक एक स्कॉर्पियो के साथ टकरा गई। इसमें दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। दोनों दोस्त जींद के रहने वाले हैं। एक मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। यह तीनों पीडीएम कॉलेज करसंधु से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे और सुबह कॉलेज ही जा रहे थे।

दो छात्र जींद और एक पानीपत से था 

सफीदों की राजीव कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय सौरव, जहाज कलां निवासी 22 वर्षीय रविश गोयत और पानीपत की दत्ता कॉलोनी निवासी चिराग सफीदों के गांव करसंधु के पीडीएम कॉलेज में बी फार्मेसी सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे थे। ‌तीनों दोस्त पानीपत से बुलेट पर सफीदों कॉलेज की ओर आ रहे थे। जब इनकी बुलेट पानीपत के नारा के पास पहुंची तो सड़क हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

बस को ओवरटेक करते हुए स्कॉर्पियो से भिड़े

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट एक बस के पीछे चल रही थी। नारा गांव के पास पावर स्टेशन के सामने जैसे ही बुलेट ने बस को ओवरटेक करना चाहा तो सामने से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी टक्कर हो गई। तीनों ही छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पानीपत के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रविश और सौरव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चिराग को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

जीजा के पास नारा में रहता था रविश

रविश के जीजा के भाई सुनील ने बताया कि रविश हमारे पास ही नारा गांव में रहता था। गुरुवार सुबह वह कॉलेज जाने के लिए निकला था। रास्ते में मतलौडा से उसके दोस्त को लेना था। उन्होंने बताया कि रविश तीन बहनों का इकलौता छोटा भाई था। 

यह भी पढ़ें : Anil Vij On Waqf Bill: अनिल विज बोले- 'वक्फ बिल मस्जिद-मजार के खिलाफ नहीं', ओवैसी को भी लिया आड़े हाथों

5379487