Panipat Municipal Corporation Election: हरियाणा निकाय चुनाव में पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को वोटिंग होने वाली है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 8 पार्षद उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। आप के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सेक्टर-25 स्थित ऑफिस में पहुंचकर इसकी घोषणा की है। बता दें कि पार्टी ने जिन 8 लोगों को टिकट दिया है, उसमें सिलेंडर डिलीवरी बॉय और टेलर भी शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी ने भी पानीपत नगर निगम के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
'आप' उम्मीदवारों की जानकारी
1. वार्ड नंबर-2 से वंशिका पाल नूरवाला को पार्षद का टिकट दिया है, जो कि एक हाउसवाइफ हैं और गीता कॉलोनी की रहने वाली हैं। वंशिका के पति शिवम कुमार फार्मासिस्ट है। इसके अलावा उनके ससुर डॉक्टर हरपाल सिंह लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
2. वार्ड नंबर-3 से पार्टी ने समाजसेवी दीपक बिंद्रा को उम्मीदवार बनाया है, जो कि भूल भुलैया चौक के निवासी हैं। दीपक ऑनलाइन ट्रेडर का काम करते हैं और उनका खुद का एक एनजीओ भी है।
3. वार्ड नंबर-5 से नीलम प्रणामी को टिकट दिया है, जो कि काफी समय राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है। उनके पति का फूलों का बिजनेस है।
4. वहीं, पार्टी ने वार्ड नंबर-10 से संदीप प्रजापत को चुनाव में उतारा है, जो कि पेशे से घरेलू गैस सिलेंडर डिलीवरी करने का काम करते हैं। संदीप एक गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है। वह काफी समय से अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सरकार के सामने उठाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि वह वह बीजेपी से भी जुड़े हुए थे और पार्षद के टिकट की दावेदारी पेश की थी। लेकिन बीजेपी टिकट न मिलने के पर वह पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो गए।
5. इसके अलावा पार्टी ने वार्ड नंबर-14 से सचिन जांगड़ा को पार्षद का टिकट दिया है, जो कि धूप सिंह नगर के रहने वाले हैं। बता दें कि यह सचिन का पहला चुनाव है। वह पेशे से टेलर हैं और बड़े पैमाने पर कपड़ों को सिलने का काम करते हैं।
6. वार्ड नंबर-21 से मनोज गोयल को टिकट दिया है, जो कि कुलदीप नगर के रहने वाले हैं। उनकी परचून की दुकान है। बता दें कि मनोज का पहला चुनाव है।
7. पार्टी ने वार्ड नंबर-13 से प्रदीप कश्यप को चुनाव में उतारा है, जो कि विद्यानंद कॉलोनी के निवासी हैं। वह पेशे से वेस्ट कारोबारी हैं और उनका टाइल का भी काम है। बता दें कि प्रदीप का भी यह पहला चुना है।
8. वार्ड नंबर-17 से नील कमल पंवार को पार्षद का टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें: BJP ने लगाई नेताओं की ड्यूटी, CM नायब सैनी समेत ये दिग्गज मांगेंगे वोट, देखें लिस्ट