Logo
Baba Mastnath Math: रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय वार्षिक मेला शुरू हो गया है। इस मठ में नागा साधुओं की यात्रा निकलेगी। इस मठ में दर्शन करने के लिए सीएम सैनी समेत कईं नेता भी शामिल होंगे।

Baba Mastnath Math: रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस मेले में देशभर से हजारों साधु संत और श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बाबा मस्त नाथ मठ में माथा टेकने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनेक सांसद और विधायक शामिल होंगे। इस मेले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। सभी मंत्री मेले में बाबा का आशीर्वाद लेंगे। ऐसे में इस मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

मिनी अक्षरधाम की तर्ज पर समाधि स्थल का निर्माण

बाबा मस्त नाथ मठ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। इस मठ में गुरु गोरखनाथ के शिष्य बाबा मस्त नाथ का समाधि स्थल है। इसके दर्शन करने के लिए हर साल श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा रहता है। मठ के आसपास कई गांवों के लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन वार्षिक मेले के दिन देशभर से यहां साधु संत और श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा मस्त नाथ मठ में में समाधि स्थल को मिनी अक्षरधाम की तर्ज पर बनाया जा रहा है। जबकि उसके आसपास कॉरिडोर का काम चल रहा है। पूरा परिसर मार्बल से तैयार किया गया है, जिसे बनाने में दर्जनों कारीगर लगे हुए है।

Also Read: होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक करना होगा इंतजार और शुभ मुहूर्त केवल 64 मिनट, 7 से होलाष्टक

कुश्ती दंगल रहेगा आकर्षण का केंद्र

नवमी को मेले का आखिरी दिन है, इस दिन कुश्ती का दंगल आकर्षण का केंद्र रहेगा। कुश्ती में फर्स्ट आने पर विजेता को 1,51,000 रुपए, द्वितीय आने पर 1,00,000 रुपए, थर्ड आने पर  51,000 रुपए, चौथे स्थान पर आने वाले विजेता को 31,000 रुपए रखा गया है। इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में भी लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। बाबा मस्त नाथ मठ में आस्था रखने वाले श्रद्धालु केवल भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी रहते हैं। वार्षिक मेले में बाबा मस्त नाथ मठ से दीक्षा लेकर निकले संत रूस, फ्रांस, पेरिस में भी है, जो वहां डेरा बनाकर लोगों को अध्यात्म की तरफ लेकर जा रहे हैं।

Also Read: सिरसा पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अभय चौटाला के साथ किया लंच, बोले- जो कुछ हूं चौधरी देवीलाल की वजह से हूं

5379487