Logo
Haryana Farmers Panchayat: रोहतक में बीजेपी के नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने किसान पंचायत के बारे में भी बताया है।

Haryana Farmers Panchayat: रोहतक में आज 11 फरवरी मंगलवार को बीजेपी के नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने प्रेस वार्ता की है। प्रेस वार्ता के दौरान कृष्णमूर्ति ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे ने हरियाणा में कांग्रेस को कब्जा लिया है। प्रदेश में अब भूपेंद्र हुड्डा का समय समाप्ता हो गया है। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि 16 फरवरी यानी रविवार को मकड़ौली से किसान पंचायत का आगाज किया जाएगा। इस पंचायत में  हजारों किसान शामिल होंगे।

भूपेंद्र हुड्डा की राजनीति अब खत्म - कृष्णमूर्ति हुड्डा

मीडिया से बात करते हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि प्रदेश से भूपेंद्र हुड्डा की राजनीति अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने किसानों को मरवाने का काम किया है। अपनी सत्ता के वक्त हुड्डा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। 10 साल पहले भूपेंद्र हुड्डा को सरकार से बाहर किया था। अब वह पूरे बाहर हो जाएंगे। आने वाला समय ऐसा होगा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा न तो विधानसभा जीत सकेंगे और न लोकसभा में जीत हासिल कर सकेंगे।

किसान आंदोलन पर कृष्णमूर्ति हुड्डा ने क्या कहा ?

कृष्णमूर्ति हुड्डा ने यह भी कहा है कि किसान आंदोलन के पीछे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ था। उन्होंने कहा कि, 'जो लोग बॉर्डर पर बैठे हुए है, उन्हें कांग्रेस सपोर्ट कर रही है। जब किसान आंदोलन हुआ तो किसानों के बीच गए थे, तब पता चला था कि इसके पीछे कौन है।' प्रदेश की सरकार 24 फसलों को MSP पर खरीद कर रही है। उन्होंने यह बी कही कि 'जो लोग जो लोग धरने पर बैठे हैं, वो पंजाब के किसान है। हरियाणा के किसान धरने पर नहीं है। हरियाणा के किसान केवल उन्हें स्पोर्ट कर रहे हैं, धरने पर नहीं बैठे।'

Also Read: हरियाणा कांग्रेस नेता पहुंचे EC ऑफिस, बैलेट पेपर पर वोटिंग कराने की मांग, SC रिजर्वेशन पर भी उठाए सवाल

अनिल विज नाराज नहीं है- कृष्णमूर्ति हुड्डा

मीडिया ने जब कृष्णमूर्ति हुड्डा से अनिल विज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'अनिल विज नाराज नहीं है। पहले जो कुछ कहा या नहीं कहा, वो पार्टी का पारिवारिक मामला है। इसके बारे में बहुत कुछ बोला जा चुका है। अब सबकुछ ठीक है और अनिल विज नाराज नहीं है।' कृष्णमूर्ति ने कहा कि किसान पंचायत के बाद वह रोहतक व झज्जर के करीब 150 गांवों में जाकर  किसानों की समस्या सुनेंगे और उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

Also Read: हरियाणा में किसानों ने सरसों-तोरी पर MSP की उठाई मांग, गुरनाम सिंह चढूनी ने सीएम सैनी को लिखा पत्र

jindal steel jindal logo
5379487