BJP Kisan Panchayat in Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने मकड़ौली में किसान पंचायत की बैठक की। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा का अध्याय खत्म हो चुका है।
मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने बताया कि उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ यानी रोहतक में किसान पंचायत की है। उन्होंने कहा कि किसन पंचायत में आए लोगों की भीड़ से पता चलता है कि लोग हुड्डा से जनता कितनी ज्यादा नाराज है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दोनों पिता-पुत्र चुनाव के बाद दिल्ली जाकर बैठ गए, जबकि उनके क्षेत्र की जनता समस्याओं से जूझ रही है।
भूपेंद्र हुड्डा पर लगाए बड़े आरोप
इस दौरान कृष्णमूर्ति हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के साथ धोखा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों को बेचने का काम किया। उन्होंने कहा कि किसानों का भरोसा उठ गया है और अब किसान बीजेपी की ओर देख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीजेपी ने प्रदेश के किसानों को सालाना 6 हजार देने का काम किया।
साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यह 60 हजार हो जाएंगे। पंचायत के दौरान कृष्णमूर्ति हुड्डा ने नायब सैनी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसान पंचायत में किसानों की कई शिकायत मिल रही है। इन शिकायतों सभी शिकायतों को इकट्ठा करके सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। किसानों की समस्याओं में बीमा, पानी की कमी, ऐप के बारे में और खाल टूटने की शिकायत शामिल है।
जल्द ही पूरे प्रदेश में होगी महापंचायत
पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा जानकारी देते हुए बताया कि मकड़ौली से आज यानी कि रविवार को किसानों की पंचायत करके एक प्रयोग किया है। इससे किसानों की तरफ से मिलने वाली शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोहतक, झज्जर व सोनीपत के करीब 150 गांवों की चौपालों में जाकर किसानों से बात करके उनकी समस्याओं सुनी जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को सभी समस्याओं को सुनकर सरकार की ओर से उचित व्यवस्था करवाने की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ से इनेलो पार्षद 17 फरवरी को करेंगे धरना-प्रदर्शन, नगर परिषद को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला