valentine day : हरियाणा की रोहतक पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर जॉट कॉलेज के सामने बड़ी कार्रवाई की। आप समझ रहे होंगे कि पुलिस ने लड़कियों को परेशान कर रहे युवकों को पकड़ा होगा, लेकिन नहीं। पुलिस ने बुलेट पटाखा साइलेंसरों पर कार्रवाई की है। करीब 400 ऐसे साइलेंसरों को पुलिस ने रोड रोलर से नष्ट करवाया। पुलिस ने संदेश दिया कि यह साइलेंसर अवैध हैं और यदि इनका प्रयोग किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
नवंबर से अब तक काटे 400 चालान
ट्रैफिक एसएचओ जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने नवंबर से अभियान चलाकर 400 बुलेट पटाखा साइलेंसरों को जब्त किया था। इनका चालान काटा गया था। वैलेंटाइन डे पर इन साइलेंसरों को सभी के सामने रोड रोलर से नष्ट करवाकर यह संदेश दिया गया है कि पटाखा साइलेंसर अवैध हैं, इन्हें नहीं लगवाना चाहिए। इन साइलेंसरों से दूसरों को दिक्कत होती है।
10500 का कटता है चालान
एसएचओ जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि पटाखा साइलेंसर से जोरदार शोर होता है, जिससे दूसरे वाहन चालक डर जाते हैं और हादसे की संभावना रहती है। पटाखा साइलेंसर का 10 हजार 500 रुपये का चालान काटा जाता है।