Logo
हरियाणा के सोनीपत से बड़ी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। गली में खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया। स्कूल बस उसके चचेरे भाई को लेने आई थी। दादी और भाई को देखकर बच्ची भी उनके पास आ गई और इतनी देर में चालक ने बिना कुछ देखे बस को चला दिया। बस के भारी टायरों के नीचे आकर मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया।

स्कूल बस से बड़ा हादसा : सोनीपत के गन्नौर के बड़ी गांव में एक स्कूल बस ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दादी अपने पोते को स्कूल बस में बैठाने के लिए आई तो बच्ची भी खेलते हुए पीछे-पीछे आ गई थी। इसी दौरान लापरवाही से चालक ने बच्ची को देखे बिना अपनी बस चला दी, जिससे वह टायर के नीचे आ गई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद बच्ची को सोनीपत के निजी अस्पताल में ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची के पिता ने बस चालक के खिलाफ थाना बड़ी में शिकायज दर्ज करवाई है। 

बाहर गली में खेल रही थी बच्ची, दादी को देख बस के पास आई

शिकायत में बड़ी गांव के प्रदीप ने बताया कि उसकी दो बेटिया हैं। उसकी बड़ी बेटी प्रांजल 2 साल 3 महीने की थी। प्रांजल शुक्रवार की सुबह गली में मकान के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसकी मां सुनीता देवी उनके भतीजे विहान को अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की बस में बैठाने के लिए गली के बाहर सड़क पर गई थी। जब बस आई तो उसकी बेटी प्रांजल अपनी दादी के पास जाने लगी। जब वह बस के आगे से गुजर रही थी तो बस चालक ने उसे न देखकर बस को चला दिया। इससे उसकी बेटी बस के दोनों टायरों के नीचे आ गई। प्रदीप ने आरोप लगाया है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है।

बस चालक पर केस दर्ज, तलाश जारी

बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता प्रदीप की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस स्कूल से बस चालक का पता लगाकर उसे जल्द गिरफ्तार करेगी। वहीं बच्ची का सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

दो बहनों में बड़ी थी प्रांजल
victim family in postmortem house
सोनीपत के बड़ी गांव में हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बच्ची के परिजन। सोनीपत के बड़ी गांव में हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बच्ची के परिजन।

प्रांजल अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। उसकी एक छोटी बहन है। प्रांजल पूरे परिवार की लाडली थी, लेकिन अब हमेशा के लिए सभी को छोड़कर चली गई। प्रांजल के अचानक चले जाने के बाद परिवार वालों की आंखो से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ढांढस बंधाने पहुंच रहे पड़ोस वालों की भी आंखें नम थी। गांव के श्मशान घाट में प्रांजल का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें : फौजी को नशा भारी पड़ा : 112 पर फोन कर महिलाकर्मी को बोला-ओयो होटल आ जा, पुलिस ने हवालात पहुंचाया

 

jindal steel jindal logo
5379487