Logo
trains cancel Ratlam division: भोपाल मंडल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी के बीच रूट दोहरीकरण के लिए रेलवे ने 16 जून से 10 जुलाई के बीच रतलाम डिवीजन की 28 ट्रेनें निरस्त कर 13 के रूट बदले हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

trains cancel Ratlam division : पश्चिम मध्य रेलवे ने रतलाम मंडल 28 ट्रेनें निरस्त किया है, जबकि 13 के रूट बदलने के साथ एक ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई है। ट्रेनों के संचालन में यह बदलाव भोपाल मंडल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी के बीच रूट दोहरीकरण के चलते किया गया है। 

रेलवे के इस मेगा ब्लाक के कारण बांद्रा, वाराणसी, अहमदाबाद, गोरखपुर, भुज शालीमार सहित अन्य रूट के यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसलिए 16 जून से 10 जुलाई के बीच ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही यात्रा का निर्णय लें।  

यह ट्रेन हुई शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 19341/19342 नागदा-बीना-नागदा एक्सप्रेस नागदा-मक्सी-नागदा के बीच चलेगी। जबकि, 10 जुलाई तक मक्सी–बीना-मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी। 

रतलाम डिविजन की यह ट्रेनें निरस्त

  • अंबेडकर नगर महू से चलने वाली ट्रेन 09343 अंबेडकर नगर पटना स्पेशल 20 एवं 27 जून को निरस्त रहेगी। 
  • पटना से चलने वाली ट्रेन 09344 पटना अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 एवं 28 जून को निरस्त रहेगी। 
  • इंदौर से चलने वाली ट्रेन 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 27 जून से 09 जुलाई तक निरस्त रहेगी। 
  • हावड़ा से चलने वाली ट्रेन 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 29 जून से 11 जुलाई तक निरस्त है। 
  • रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 18 जून से 09 जुलाई तक निरस्त है। 
  • अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक निरस्त है। 

इस ट्रेन का रूट बदला 
हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस 22 से 27 जून तक वाया कटनी-जबलपुर चलेगी। 

 

jindal steel jindal logo
5379487