Logo
72 trains changed route: भोपाल रेल मण्डल के मालखेड़ी-महादेव खेड़ी रेललाइन दोहरीकरण कार्य के लिए 72 ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह ट्रेनें आगामी कुछ दिन तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी। यात्री लोकेशन पता करके ही यात्रा का निर्णय लें।  

72 trains changed route: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल में मालखेड़ी-महादेव खेड़ी रेललाइन दोहरीकरण कार्य के रेलवे ने 72 ट्रेनों का रूट बदला है। यह सभी ट्रेनें निर्धारित समय तक बदले हुए रूट से संचालित होंगी। परेशानी से बचने के लिए यात्री ट्रेन की सही लोकेशन पता करके ही यात्रा करें। 

रेलवे की पूछताछ सेवा 
पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ी की लोकेशन पता कर लें। इसके लिए रेलवे की पूछताछ सेवा NTES/139 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

  • ट्रेन नंबर 12121 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 5 जुलाई व 7 जुलाई को वाया जबलपुर-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी। 
  • ट्रेन नंबर 12122 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 6 जुलाई व 8 जुलाई को वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं-ओहन-कटनी-जबलपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 6 जुलाई व 8 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 12824 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जुलाई व 7 व 9 जुलाई को वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं-ओहन-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9 जुलाई को वाया जबलपुर-कटनी-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 20481 बीकानेर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस 12 जून, 19 जून, 26 जून व 3 जुलाई को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होते हुए जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 20482 तिरुचिरापल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस 15 जून, 22 जून, 29 जून व 6 जुलाई को वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 24, 28 जून व 1, 5 एवं 8 जुलाई को जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य तक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15, 17, 22, 24, 29 जून, 1, 6 व 8 जुलाई को भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 से 30  जून  व 1 से  5 जुलाई तक कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 24, 28 जून व 1, 5 एवं 8 जुलाई को जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य तक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15, 17, 22, 24, 29 जून, 1, 6 व 8 जुलाई को भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 से 30  जून  व 1 से  5 जुलाई तक कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 29, 30 जून 2, 3 व 4 जुलाई को संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस 28 जून से 10 जुलाई तक वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून से 9 जुलाई तक इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 22, 24 व 27 जून को कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 जून को कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 28 जून को संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 12,14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 जून, 03, 05 व 07 जुलाई को मक्सी -संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 जून, 1, 6 व 8 जुलाई को बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर जाएगी।
5379487