Logo
Bhopal: कला, साहित्य, रंगमंच और सिनेमा पर केंद्रित इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ 4 मार्च को भोपाल में होगा।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: कला, साहित्य, रंगमंच और सिनेमा पर केंद्रित इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ 4 मार्च को भोपाल में होगा। रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित यह छह दिवसीय फेस्टिवल वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. आलोक चटर्जी को समर्पित रंग थियेटर, कल्चरल समूह की ओर से आयोजित होगा। जिसमें रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े कई चर्चित चेहरे अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी आर्ट्स फेस्टिवल के संयोजक बिजॉन मंडल ने प्रेसवार्ता में दी।

ये भी पढ़ें: रील बनाओ और 2 लाख पाओ, MP सरकार ने शुरू की अनोखी प्रतियोगिता; जानें डिटेल्स

क्लब लिटराटी के चर्चा के सत्र और ओपन स्टेज टैलेंट भी
बिजॉन ने बताया कि यह पहला अवसर है जब रंग थिएटर समूह इस वृहद फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। समारोह में एक तरफ जहां रंगमंचीय प्रस्तुतियां कलाप्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी, वहीं क्लब लिटराटी द्वारा कर्टेन कॉल में फिल्म, सिनेमा, रंगमंच, अभिनय के साथ ही को मायथोलॉजी: रूट्स ऑफ परफॉर्मेंस विषय पर विस्तृत चर्चा के सत्र होंगे। इसके साथ ही शहर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिये ओपन स्टेज परफॉर्मेंस भी रखा गया है। 

समारोह के मुख्य आकर्षण बनेगी नाट्य प्रस्तुतियां 

  1. 4 मार्च: समारोह के पहले दिन 4 मार्च को वरिष्ठ अभिनेता नितीश भारद्वाज द्वारा अभिनीत नाटक चक्रव्यूह का मंचन होगा। इस नाटक का लेखन एवं निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया। 
  2. 5 मार्च: समारोह के दूसरे दिन मकरंद देशपांडे द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत नाटक सर सर सरला का मंचन होगा। इस नाटक में उनके साथ आहना कुमरा अभिनय करते दिखाई देंगी। यह नाटक एक प्रोफेसर और उनके विद्यार्थियों के बीच की कहानी है। 
  3. 6 मार्च: समारोह के तीसरे दिन 6 मार्च को फिल्म अभिनेता शरमन जोशी द्वारा अभिनीत नाटक राजू राजा राम और मैं का मंचन होगा। केदार शिंदे द्वारा निर्देशित नाटक प्रेम में धोखा, हत्या और उसके बाद हुई गफलत को हास्य व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। 
  4. 7 मार्च: समारोह के चौथे दिन 7 मार्च को अभिनेता पकंज कपूर द्वारा अभिनीत नाटक दोपहरी का मंचन होगा। इस प्रस्तुति में पकंज कपूर स्वयं लिखित उपन्यास दोपहरी का पाठ करते करते हुये मंच पर प्रस्तुत करेंगे। 
  5. 8 मार्च: समारोह में 8 मार्च को दिल है हिन्दुस्तानी और इंडियाज गॉट टैलेंट नामक शो का हिसा रह चुके मुंबई बेस्ड कंटेम्पररी एक्सरीमेंटल यूफोनी बैंड की प्रस्तुति होगी।
  6. 9 मार्च: समारोह के अंतिम दिन 9 मार्च को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर डॉ. पलाश सेन के निर्देशन में भारत के पहले स्वदेशी बैंड यूफोरिया की लाइव प्रस्तुति होगी।
5379487