Logo
Bhopal News in Brief, 1 February: भोपाल में शनिवार (1 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 1 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। बिजली कंपनी के अनुसार आवश्यकता होने पर कटौती के समय में बदलाव किया जा सकता है। कैलाश नगर, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, कस्तूरबा नगर, आईएसबीटी, छह शेड, एमएलए क्वार्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। स्काई ड्रीम, बसंत विहार, श्रीराम हाइट, स्टार एवेन्यू और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से 9:30 बजे और दोपहर 12 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
ओल्ड सुभाष नगर, एचआईजी, एमआईजी क्वार्टर, नगर निगम, पद्मनाभ नगर, नगर निगम जल पंप, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अभिरुचि कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, पुराना डेयरी फार्म, वृद्ध आश्रम, शारदा नगर, संत हिरदाराम कॉलेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।

भारत भवन में आर्ट फेस्टिवल
भोपाल में सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरमेंट द्वारा लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल भारत भवन में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे से ट्रेजर हंट का खेल होगा। इस खेल में भारत भवन परिसर में अलग-अलग जगह कुछ क्लू रखे जाएंगे, जिसकी मदद से मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता, पद्मश्री भूरी बाई की मॉडर्न आर्ट प्रदर्शनी और कई विषयों पर सेशन होंगे। 

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 1 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण 3 फरवरी से
राज्य आनंद संस्थान द्वारा आगामी 3 से 7 फरवरी तक पांच दिवसीय ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसके बाद 10 से 14 फरवरी, 17 से 21 फरवरी एवं 24 से 28 फरवरी तक ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में शासकीय एवं अशासकीय व्यक्ति पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in से प्राप्त की जा सकती है।

एम्स में आज अमेरिकी स्तर की लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग
एम्स भोपाल में शनिवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई। जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले कार्डियोपल्मोनरी रिसशिटेशन, श्वसन और हृदयगति रुकने की स्थिति का प्रबंधन और स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर के प्रभावी उपयोग को सिखाया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपात स्थितियों से निपटने, दिल का दौरा और स्ट्रोक को पहचानने और उनका प्रबंधन करने में महारत हासिल करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया के दौरान प्रभावी टीम संचार विकसित करना है।  

आइसर में आज इंडस्ट्री-एकेडेमिया कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन
भोपाल में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर) में इंडस्ट्री-एकेडेमिया कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत आइआइएसईआर के निदेशक प्रो. गोवर्धन दास के उद्घाटन भाषण से होगी। कार्यक्रम में डॉ. अनीता गुप्ता, प्रमुख सीईएसटी डिवीजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की भूमिका पर चर्चा करेंगी। डॉ. शिर्षेन्दु मुखर्जी (एमडी, वाधवानी फाउंडेशन) नवाचार और उद्योग-अकादमिक साझेदारी पर अपने विचार साझा करेंगे।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़ में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले होना है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन्हें स्टूडेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा राजधानी के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी। यहां सीबीएसई पैटर्न है। स्कूल में हॉस्टल की सुविधा है। 

चलो मंदिर अभियान का आयोजन आज
चलो मंदिर अभियान के अंतर्गत शनिवार को सभी सनातन धर्मावलंबी राजधानी के नए मंदिर में शाम 7 बजे के आसपास एकत्रित होंगे। इस दौरान भजन कीर्तन सहित अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। चलो मंदिर अभियान का उदेश्य सनातन बंधुओं को आपस में जोड़ना है और उन्हें धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही इस दौरान उपस्थित लोगों से अपील की जाती है कि वे सप्ताह में एक दिन या कुछ पल प्रभु की शरण में अवश्य बिताएं और सनातन हिन्दुओं को संगठित करने में सहयोग करें।  

मोती नगर को हटाने की कार्रवाई चार फरवरी को होगी 
भोपाल के सुभाष ब्रिज थर्ड लेग की राह में आ रहे मोती नगर को हटाने के लिए चार फरवरी को कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन की टीम यहां अनाउंसमेंट कर रही है। कार्रवाई रुकवाने मोती नगर के रहवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। 100 से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने पांच को मिलने के लिए बुलाया। ज्ञापन लेकर कलेक्टर ने पूछा, आपको शहर से बाहर जमीन दे दें तो चलेगा क्या? रहवासी बोले- शहर में ही चाहिए। फिर मामले को दिखवाने के लिए कहकर कलेक्टर रवाना हो गए।

मां नर्मदा जयंती महोत्सव 4 फरवरी को
मां नर्मदा जयंती 4 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन मां नर्मदा मंदिर नार्मदीय भवन तुलसी नगर में जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नार्मदीय महिला मंडल की ओर से मां नर्मदा के प्रमुख घाटों से एकत्रित पवित्र जल से मां नर्मदा का पंचामृत अभिषेक, सहस्त्रघट महाअभिषेक, श्रृंगार के साथ नर्मदा सहस्त्रनाम और नर्मदा स्त्रोत का पाठ होगा। नार्मदीय समाज के सुशील बिल्लौरे ने बताया कि इस मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा। इसमें दो शिक्षक रेखा राजेंद्र काशिव और दिनेश काजवे टिमरनी को स्वर्गीय पं. बालाराम बिल्लौरे स्मृति शिक्षक सम्मान पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, पीसी शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे।

हमीदिया में 4 आधुनिक मशीन आई, मरीजों को मिलेगा लाभ
भोपाल के हमीदिया अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में चार आधुनिक मशीनें आईं हैं। इनमें से एक ब्रीथ एनालाइजर है, जिसमें फूंकने पर ही यह बता देती है कि व्यक्ति के लिए दूध फायदेमंद या नहीं। इसके अलावा एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, एसोफेजियल मैनोमेट्री और पीएच मैट्री मशीन लगाई हैं। जिनकी मदद से पाचन तंत्र की बीमारियों की सटीक और जल्दी पहचान संभव होगी। प्रबंधन का दावा है कि राज्य सरकार के प्रदेश में मौजूद अस्पतालों में से यह सभी मशीनें एक साथ सिर्फ हमीदिया अस्पताल के पास है। 

5379487