News in Brief, 1 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
सीएम मोहन आज दिल्ली में भरेंगे चुनावी हुंकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिवसीय जापान यात्रा से शनिवार को वापस लौटेंगे। सीएम शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे। स्वदेश लौटते ही सीएम बिना आराम किए दिल्ली विधानसभा चुनाव की बागडोर संभालेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली के केशवपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात 8 बजे दिल्ली के दादा देवता मंदिर, शकूर गांव के विधानसभा टीआरआई नगर, जिला केशवपुरम में जनसभा करेंगे। पार्टी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री का जापान दौरे से प्रदेश में बड़ा निवेश आएगा। यात्रा में मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने की पहल हुई है।
MP जीसीसी नीति लागू करने वाला पहला राज्य
मध्यप्रदेश सरकार ने देश की पहली समर्पित ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स नीति-2025 लागू कर दी है। इससे राज्य नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता का केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर होगा। यह नीति भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे टियर-2 शहरों को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सरकार इन शहरों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और सायबर सुरक्षा के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। इसके साथ इनोवेशन क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। ये क्लस्टर आधुनिक तकनीकों में नवाचार के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए मंच प्रदान करेंगे।
खजुराहो बाल नृत्य महोत्सव 20 से 26 फरवरी तक
मध्यप्रदेश के खजुराहो में बाल नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 10 से 16 वर्ष के मध्यप्रदेश के मूल निवासी बाल नृत्य कलाकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने वाले कलाकारों को 20 से 26 फरवरी तक ऐतिहासिक नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान एक पृथक मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा। इस महोत्सव में आवेदन करने के लिए 3 फरवरी को रात 12 बजे तक संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट culturemp.in अथवा talent.khajurahodancefestival.com पर आवेदन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 1 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
मोहन यादव MP के बजट को 15 फरवरी से करेंगे बैठक
देश का आम बजट शनिवार को पेश होगा। बजट में MP को भी काफी आशाएं हैं। राज्य को विभिन्न योजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट भाषण सुनने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय योजनाओं के प्रावधानों के साथ नए अवसरों पर विभाग रिपोर्ट तैयार करेंगे। 15 फरवरी से पहले सीएम डॉ मोहन यादव MP के बजट को लेकर बैठक करेंगे। गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए होंगे विशेष प्राविधान।
बाबा महाकाल का मनमोहक शृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शनिवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
अब ऑनलाइन आवेदन से बंद कराएं बिजली कनेक्शन
बिजली कनेक्शन को स्थाईतौर पर बंद करने की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन कर दी गई है। कंपनी के पोर्टल पर कंज्यूमर लॉगिन में जाकर अपना मोबाइल नंबर से इन करें। यहां पीडीसी यानी परमानेंट डिस्कनेक्शन पर क्लिक कर आवेदन दें। आवेदन मोबाइल पर ओटीपी से जमा होगा। पीडीसी में उपभोक्ता पर कोई पूर्व बकाया नहीं होना चाहिए। यदि बकाया है तो पहले भुगतान करें फिर आवेदन की प्रक्रिया करें। आवेदक की सुरक्षा निधि की वापसी बैंक खाते में होगी। यहां बैंक की डिटेल देना होगी। आवेदन पर संबंधित जोन से प्रोविजनल बिल तैयार होगा।
सात नगरीय निकायों के CMO का स्थानांतरण
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शुक्रवार को 7 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और प्रभारी सीएमओ के तबादले किए हैं। ओम त्रयंबकेश्वर मिश्रा को नगर परिषद ककरहटी पन्ना से चांचौड़ा गुना, सोनाली शर्मा को औबेदुल्लागंज रायसेन से बड़वानी, कुशल सिंह डोडवे को बड़वानी से जिला शहरी विकास अभिकरण खरगौन, प्रशांत जैन को नर्मदापुरम से मंडीदीप, सुधीर उपाध्याय को मंडीदीप से गैरतगंज रायसेन, गिरीश शर्मा को रतनगढ़ नीमच से भैंसोदा मंदसौर, खेमचंद मुसले को भैंसोदा से रतनगढ नीमच स्थानांतरित किया गया है।
एसआइ भर्ती में रोबोटिक्स, AI के प्रश्न भी होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। सात साल बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अब उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले परीक्षा दो चरणों में होती थी। अब पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और अंत में साक्षात्कार लिया जाएगा। खास यह है कि इस बार परीक्षा में नई चुनौतियों का सामना करना होगा। सिलेबस में साइबर अपराध, इंटरनेट मीडिया, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषय भी जोड़े गए हैं। परीक्षा में विवाद का मुख्य कारण नए फॉर्मूले में 35 प्रतिशत महिला आरक्षण प्रारंभिक परीक्षा की जगह लिखित परीक्षा में लागू करना है।