Logo
Bhopal News in Brief, 20 March: भोपाल में गुरुवार (20 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 20 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी
नीट पीजी परीक्षा को लेकर तिथि निर्धारित हो गई है। यह परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर होगी। इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी आवेदन करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम और बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इससे पहले उन्हें समय रहते आयकर से संबंधित नियमों के अनुसार कई जरूरी काम पूरे कर लेने होंगे, नहीं तो भारी आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा। वित्त वर्ष 2024-25 में अगर किसी की टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और वे 15 मार्च 2025 तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाए हैं तो उन्हें सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा आयकर भरने वालों को 31 मार्च 2025 से पहले अपनी टैक्स देनदारी का कम से कम 90 फीसदी चुकाना होगा। 

दरबार ट्राफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
राजधानी भोपाल के एमवीएम खेल मैदान पर 20 मार्च से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में रेलवे यूथ, अंकुर, अरेरा और अकीरा क्रिकेट अकादमी की टीमें शामिल हैं। ग्रुप बी में रेलवे गर्वित, मयंक, एनसीसीसी और पीपीसीए सीहोर की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। सभी मैच 50-50 ओवर के रेड लेदर बाल से खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट प्रारूप में खेली जाएगी। 

कलेक्टर गाइडलाइन, 22 मार्च तक का समय
नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन पर दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए समय सीमा तीन दिन बढ़ाई गई है। अब लोग 22 मार्च तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। 13 मार्च को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में औसत 18 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर दावे और आपत्तियों के लिए कुल 6 दिन का समय दिया गया था। 

वन विहार की 100 मीटर सीमा ईको सेंसेटिव जोन घोषित
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क के 100 मीटर के दायरे को ईको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया है। जानवरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया। सर्वे में कोई आपत्ति भी नहीं आई। अफसरों के अनुसार, पिछले 15 दिन में राजस्व विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त समिति ने वन विहार की सीमा का सीमांकन किया। इस प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय निवासियों से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

बहाई समाज के लोग आज घरों में मनाएंगे नववर्ष
बहाई समुदाय के 19 दिवसीय उपवास का आखिरी चरण चल रहा है। 20 मार्च को समाज के लोग अपने-अपने घरों, मोहल्लों में नववर्ष मनाएंगे। बहाई भवन में 19 मार्च को सामूहिक रूप से नवरोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव कल्याण, सुख समृदि्ध के लिए विशेष प्रार्थना हुई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख 
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 के लिए आवेदन 20 मार्च तक कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से 8 बजे तक रहेगा जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 15 अप्रैल है। 

अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई होगी शुरू 
भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 8 कारखाने 132 केवी की एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन की जद में आ रहे हैं, जो बड़े खतरे का संकेत है। इन कारखानों के यार्ड हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब हैं। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांसको) ने संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है और अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। 

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के मतदान 23 को
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अयोध्या नगर भोपाल के तृय वार्षिक(2025-2028) चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव राजा राम जैन ने बताया कि फॉर्म प्राप्ति दिनांक 15 मार्च 2025 से और जमा 20 मार्च तक और नाम वापसी दिनांक 22 मार्च तक की जा सकेगी। फॉर्म की प्राप्ति, जमा सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक चुनाव दिनांक 23 मार्च समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। साथ ही इसी दिन सायंकाल 6 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी। सभी कार्य के लिए स्थाल वाचनालय डी-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल रहेगा। 

बीफार्मा की परीक्षा आज से 
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की बीफार्मा प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं थर्ड सेमेंस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं के लिए राजधानी में 50 और प्रदेश में 179 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। परीक्षाओं में करीब चीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 24-25 मार्च को होगी
पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति को लागू करने, नियमित कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करने और बैंकों में लाखों रिक्त पदों को अविलंब भरने जैसी मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। राजधानी में भी बैंक कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर सभाएं की। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। 

jindal steel jindal logo
5379487