Logo
जशपुर जिले में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को पंडित प्रदीप मिश्रा मयाली कथा स्थल पहुंचे। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को पंडित प्रदीप मिश्रा मयाली कथा स्थल पहुंचे। 21-27 मार्च तक विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के सामने शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा। 

बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा कथा स्थल पहुंच चुके हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से मधेसर महादेव की परिक्रमा की। उनके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी जशपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय ने उनका स्वागत किया। 

5379487