Logo
Empuraan Trailer Out: मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।

Empuraan Trailer Out: अभिनेता मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार, 19 मार्च की देर रात जारी किया गया। इसकी जानकारी अभिनेता और फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रेलर की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- पेश है 'एल2: एम्पुरान' का ट्रेलर। याद रखिए, इस घड़ी में शैतान को बुलाने वाले आप ही हैं। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में ट्रेलर का लिंक दर्शकों के साथ शेयर किया।

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है, जिसमें एक मंच से होती है, जहां एक शख्स खड़ा होता है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक आदमी की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है कि मेरे अपने बच्चे जरूरी नहीं कि मेरे उत्तराधिकारी हों। जो मेरी सोच और राह पर चलते हैं, वो मेरे लिए बच्चे से भी बढ़कर हैं। ट्रेलर के शुरू में राजनीती दिखाई देती है लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता तो कहानी में जबरदस्त एक्शन और ड्रग माफिया की झलक दिखाई देती है। जो फिल्म की कहानी को ओर भी दिलचस्प बना रही है। 

कब होगी फिल्म रिलीज?
यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और यह फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। बता दें कि यह एक मलयालम फिल्म है जो साल 2019 में आई फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी, जो अब रिलीज होने जा रही है।

एसएस राजामौली ने की तारीफ
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स आने शुरू हो गए। वहीं, फिल्म निर्माता और निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- एम्पुरान के ट्रेलर ने मुझे पहले शॉट से ही इंप्रेस कर दिया है। मोहनलाल सर की शानदार प्रेजेंस वाकई मैग्नेटिक है। अपने विशाल पैमाने और शानदार एक्शन के साथ, यह फिल्म पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर की तरह लग रही है। इसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी।

5379487