Logo
Bhopal News in Brief, 4 February: भोपाल में मंगलवार (4 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 4 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। सफायर, अमलतास एवेन्यू, कटारा हिल्स, अरविंद विहार, ईडब्ल्यूएस बीडीए क्वार्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। ईश्वर नगर, बसंत कुंज, लक्ष्मण नगर, भारत नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कोरल वुड और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से सुबह 10:30 बजे तक और दोपहर 1 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। रंभा नगर, नया कबाड़खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कंफर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धि सैफरन सिटी, राज हर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। 

पेट के कैंसर के मरीजों के लिए आज से स्पेशल क्लिनिक
पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए भोपाल के बीएमएचआरसी में मंगलवार से अलग जीआई कैंसर क्लीनिक शुरू हो रहा है। यह क्लिनिक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित होगा। इस क्लिनिक में बीएमएचआरसी के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सोनवीर गौतम मरीजों को पाचन तंत्र का कैंसर, लिवर का कैंसर,पित्ताशय का कैंसर, गॉल ब्लैडर का कैंसर, बाइल डक्ट का कैंसर व पेट से संबंधित अन्य कैंसर के उपचार के बारे में परामर्श देंगे। प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्लिनिक कैंसर के मरीजों के देखभाल व उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एआइ करेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, जाम से राहत
राजधानी भोपाल में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की गंभीर समस्या से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग किया जाएगा। यातायात पुलिस ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजा है यह सिस्टम शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए कैमरों और सेंसर के जरिए ट्रैफिक की स्थिति का विश्लेषण करेगा और उसके अनुसार सिग्नल और ट्रैफिक का प्रबंधन करेगा। इससे न केवल ट्रैफिक का प्रबंधन आसान होगा, बल्कि जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय भी बचेगा। चौराहे पर कितने वाहन हैं, एआई उसके हिसाब से सिग्नल का समय तय करेगा और अगले चौराहे पर लगे कैमरे को अलर्ट करेगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 4 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कंकाली धाम में श्रीराम कथा कल से
राजधानी भोपाल के नजदीक रायसेन रोड स्थित मां कंकाली धाम प्रांगण गुदावल में बुधवार (5 फरवरी) से श्रीराम कथा होगी। इस संबंध में शहर में लगातार आयोजन हो रहे हैं। कथा के मुख्य यजमान प्रेम नारायण विश्वकर्मा हैं। आयोजन समिति मां कंकाली गौरव बचाओ गौरक्षा अभियान समिति मप्र के संयोजक विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि यह कथा व्यास महामंडलेश्वर भागवतानंद गिरी महाराज द्वारा  संगीतमय सात दिवसीय श्रीराम कथा सुनाई जाएगी। यह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुनाई जाएगी। 11 फरवरी को कथा विश्राम में विशाल भंडारा होगा।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़ में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले होना है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन्हें स्टूडेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा राजधानी के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी। यहां सीबीएसई पैटर्न है। स्कूल में हॉस्टल की सुविधा है। 

जवाहर बाल उद्यान में आज सुंदरकांड
भोपाल के तुलसी नगर-चार इमली के नजदीक स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित जवाहर बाल उद्यान लिंक रोड दो पर धूमधाम से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। हर महीने यहां पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। मंगलवार 4 फरवरी को यहां पर विशाल सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। कुछ महीने पहले यह आयोजन एकांत पार्क के पास स्थित कलचुरी भवन में किया जा रहा था। लेकिन अब एक बार फिर पुराने स्थान पर यह आयोजन धूमधाम से होगा।

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव पर रोक 
भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव पर रोक लगाते हुए कलेक्टर ने सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं एवं चुनाव अधिकारी को फटकार लगाई है। चुनाव और नई कार्यकारिणी की घोषणा पर सवाल उठाते मार्केट के कुछ व्यापारियों ने सोमवार को भी कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें 362 व्यापारियों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा था। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव 3 फरवरी को होना था, इसके पहले मतदाताओं का सूची से नाम काटने को लेकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की थी। कलेक्टर ने चुनाव 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए।  

जिला पंचायत की नई सीईओ इला तिवारी ने संभाली कमान 
भोपाल जिला पंचायत की नई मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने आइएएस अधिकारी रितूराजसिंह का स्थान लिया। सिंह को देवास कलेक्टर बनाया है। भोपाल में नियुक्ति से पहले तिवारी उमरिया जिले की जिला पंचायत की सीईओ थीं। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर उन्होंने आठ पंचायत सचिवों को निलंबित करने के बाद वे चर्चा में आई थी।  

5379487