Logo
Teacher kissed Student Suicide Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टीचर के किस करने से आहत लड़की ने जहर खाकर दे दी जान। जानें पूरा मामला।

Teacher kissed Student Suicide Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टीचर की शर्मनाक हरकत की वजह से एक 15 साल की छात्रा ने जान दे दी। मामला राजधानी के सूखी सेवनिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। यहां 11वीं पढ़ने वाली एक छात्रा को स्कूल के एक टीचर ने क्लासरूम में अकेला देखकर चूम लिया। इस बात से छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने घर जाकर जहर खा लिया। छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, तब तक जहर शरीर में फैल गया था। डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

छुट्टी के वक्त की शर्मनाक हरकत
पूरा मामला 25 जनवरी का है। छात्रा के पिता ने मीडिया को बताया कि सब कुछ तब हुआ जब स्कूल की छुट्टी हो गई थी। छात्रा छुट्टी के बाद घर जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान वह क्लास में अकेली थी। इतने में नीतेश नामक टीचर वहां पहुंचा। नीतेश ने छात्रा को जबरन चूम लिया। उस समय तो छात्रा ने कुछ नहीं किया। हालांकि, जब वह घर पहुंची तो उसने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल की एक महिला टीचर ने भी नीतेश को छात्रा को चूमते देखा था लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया।

तबीयत बिगड़ने के बाद पिता को बताई सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छात्रा को उल्टियां होने लगी और उसे लगा कि अब वह नहीं बच पाएगी तब उसने अपने पिता को सारी बात बताई। इसके बाद पिता उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। इसके बावजूद छात्रा को नहीं बचाया जा सका। छात्रा की मौत के बाद उसके पिता टीचर को ढूंढते हुए स्कूल तक पहुंचे। हालांकि, तब तक टीचर फरार हो गया था। नीतेश नामक यह टीचर मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। यह युवक भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा है। पुलिस अब इस टीचर की तलाश में जुट गई है। 

आरोपी टीचर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर
छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, एफआईआर होने के दस दिन बाद भी आरोपी टीचर फरार है। छात्रा के पिता लगातार पुलिस थाने और अफसरों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में तफ्तीश जारी है। आरोपी शिक्षक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी संभावना है कि शिक्षक अपने घर बिहार भाग गया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल में 6 साल से पढ़ाई कर रही थी। 

5379487