Logo
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी 23 फरवरी को एमपी दौरे पर पहुंचेंगे। बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख सकते हैं और भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे। हालांकि पीएमओ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख सकते हैं। पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे। इस समिट में देश-विदेश के नामी उद्योगपति और डिप्लोमैट्स हिस्सा लेंगे। निवेशकों को एमपी की उद्योग लगाने की संभावनाओं और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया जाएगा। पीएम मोदी का यह दौरा राज्य के आर्थिक विकास और धार्मिक पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

बागेश्वर धाम में हो सकता है पीएम मोदी का दौरा
पीएम मोदी के संभावित छतरपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बागेश्वर धाम ट्रस्ट एक भव्य कैंसर अस्पताल बनाने जा रहा है। पीएम मोदी इस अस्पताल की आधारशिला रख सकते हैं। यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा केंद्र होगा। सरकार के स्तर पर इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। हालांकि पीएमओ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बागेश्वर धाम पिछले कुछ साल से भक्तों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होंगे शामिल
पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शिरकत करेंगे। इस समिट में अडाणी, गोदरेज, बिड़ला समेत 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा जापान, जर्मनी, कनाडा, यूके, स्विट्जरलैंड, इटली सहित 60 देशों के हाई कमिश्नर और राजनयिक भी मौजूद रहेंगे। इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश को एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। निवेशकों को प्रदेश में व्यापार और उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

एमपी में तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में एक इन्वेस्ट पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर अब तक 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। यह निवेश मुख्य रूप से सोलर, माइनिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में किए जाएंगे। सरकार को उम्मीद है कि इस समिट के बाद राज्य में निवेश का आंकड़ा 7 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। इससे न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।

एमपी पवेलियन एक्सपीरियंस जोन होगा आकर्षण
इस बार की इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार 'एमपी पवेलियन एक्सपीरियंस जोन' बनाया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश की संस्कृति, इतिहास और औद्योगिक ताकत को दिखाने की कोशिश होगी। इस जोन में वीआईपी मेहमानों और निवेशकों को राज्य की व्यापारिक संभावनाओं से परिचित कराया जाएगा। इसके अलावा, एक्सपो के तहत फैब्रिक, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेंगी। इस पहल से मध्य प्रदेश को नई औद्योगिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जा रही है।

वन विहार दो दिनों तक रहेगा बंद
पीएम मोदी के दौरे और इन्वेस्टर्स समिट के चलते 24 और 25 फरवरी को भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। प्रशासन ने यह फैसला मेहमानों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। वन विहार के अंदर की सड़क का उपयोग मेहमानों को मानव संग्रहालय तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। वहीं, सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीटिंग 23 फरवरी को मिंटो हॉल में आयोजित होगी। इस समिट को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

5379487