Logo
Bhopal Women Hub: भोपाल में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिला उद्यमियों की उपलब्धियों और सफलता का जश्न मनाया गया और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Bhopal Women Hub: हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिला उद्यमियों की उपलब्धियों और सफलता का जश्न मनाया गया। अभिव्यक्ति दीक्षित द्वारा स्थापित भोपाल वीमेन हब ने मिंटो हॉल में इस कार्यक्रम का मंचन किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली महिलाओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, अधिकार, नेतृत्व और व्यावसायिक चुनौतियों पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें विचारशील संवाद हुए। उद्यमियों ने आपस में नेटवर्किंग की, अपने अनुभव साझा किए और व्यापारिक विकास के अवसरों पर चर्चा की।

पुरस्कारों और चर्चाओं से आगे बढ़कर, यह कार्यक्रम महिला उद्यमियों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग अवसर भी बना। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को समविचारी पेशेवरों, संभावित साझेदारों और उद्योग जगत के नेताओं से जुड़ने का मौका दिया, जिससे भोपाल वीमेन हब के मिशन को ताकत मिली जो विविधता का उत्सव मनाना और महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने का उद्देश्य रखता है।

भोपाल वीमेन हब इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, कंटेंट स्ट्रैटेजी, बिज़नेस कंसल्टिंग और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से महिलाओं का समर्थन करता आ रहा है। इस हब का मिशन है महिलाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व और समानता के साथ सशक्त बनाना। यह पहल महिला-नेतृत्व वाले उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत कर रही है, जिससे लचीलापन और सफलता को बढ़ावा मिल रहा है।
 

5379487