Logo
ग्वालियर के बीज विकास निगम में छात्राओं से नौकरी के बदले इज्जत की डिमांड करने वाले आरोपी का मंगलवार को जुलूस निकाला गया। आरोपी संजीव कुमार जुलूस के दौरान  सिर झुकाकर चलता रहा। पीड़ित छात्रा ने इस घटना की शिकायत क्राइम ब्रांच में किया था। जिसकी शिकायत पर आरोपी बीज विकास निगम के इंटरव्यू पैनल में शामिल प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे को बर्खास्त भी कर दिया गया है।

MP News: ग्वालियर में बीज विकास निगम के इंटरव्यू पैनल में शामिल संजीव कुमार ने अनोखी डिमांड रख दी। संजीव कुमार ने संविदा भर्ती के लिए इंटरव्यू के बाद तीन छात्राओं को एक रात साथ बिताने की मांग कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा ने क्राइम ब्रांच से की। मंगलवार के दिन आरोपी संजीव कुमार का जुलूस भी निकाला गया इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की गई।

क्या है मामला
ग्वालियर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं तीन जनवरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल में मप्र राज्य बीज निगम में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई थी। इंटरव्यू देने के बाद पैनल में शामिल प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे ने व्हाट्सएप मैसेज करना शुरू कर दिया। जिसमें वह अनैतिक बातें कर रहा था। मैसेज में लिखा "जाब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी"। इतना ही नहीं फोन लगाकर आरोपी बोला- मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। इसके बाद छात्रा ने क्राइम ब्रांच का सहारा लिया और शिकायत की। छात्रा ने यह भी बताया कि ऐसा ही मैसेज हमारी क्लास की दो और लड़कियों को किया गया है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
छात्रा की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। क्राइम ब्रांच के सामने आरोपी ने अपनी गलती को भी स्वीकार्य कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने धारा 354-A के तहत आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर लिया है।

रीवा की रहने वाली है छात्रा
आरोपी द्वारा छात्रा को किए गए मैसेज के सभी स्क्रीनशॉट क्राइम ब्रांच को उपलब्ध कराया गया है। टीम में शामिल एसआई धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र राजपूत और कीर्ति अजमेरिया ने मेटा कंपनी से मोबाइल नंबर की जानकारी मंगवाई। तो यह नंबर सिवनी निवासी संजीव कुमार के नाम पर जारी था। शिकायतकर्ता एमएससी की छात्रा है और रीवा जिले की रहने वाली है। छात्रा ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है।

5379487