Logo
New Road Project in MP: मध्य प्रदेश में 10 अत्याधुनिक हाइवे बनाए जाने हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक लाख करोड़ के MOU साइन हुए हैं।

New Road Project in MP: मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल सहित 10 अत्याधुनिक हाइवे बनाए जाएंगे। मोहन सरकार ने इसके लिए NHAI के साथ एक लाख करोड़ के MOU साइन किए हैं। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एमपी में 4010 किमी लंबी इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश भविष्य में प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब बनेगा। ये सड़कें और समझौते एमपी के आर्थिक विकास, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन की दिशा में आधार स्तंभ साबित होने वाले हैं। 

सीएम ने मोहन यादव ने कहा, कोई राज्य जब मजबूत सड़क नेटवर्क से जुड़ता है तो वहां व्यापार, निवेश और औद्योगिक प्रगति स्वाभाविक रूप से होती है। हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को भारत का सबसे विकसित और आधुनिक राज्य बनाना है। 

मध्य प्रदेश में प्रस्तावित सड़क परियोजनाएं  

  • इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (Indore-Bhopal Greenfield High-Speed ​​Corridor)
  • भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (Bhopal-Jabalpur Greenfield High-Speed ​​Corridor)
  • प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कॉरिडोर (Prayagraj-Jabalpur-Nagpur Corridor)
  • लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेसवे (Lakhanadon-Raipur Expressway)
  • आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Gwalior NH) 
  • उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (Ujjain-Jhalawar NH)
  • इंदौर रिंग रोड (Indore Ring Road) 
  • जबलपुर-दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग (Jabalpur-Damoh NH)
  • सतना-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग (Satna-Chitrakoot NH)
  • रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग (Rewa-Sidhi NH)
  • ग्वालियर शहर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास (Gwalior 4-lane bypass)  

नई सड़कों से यह होगा फायदा 
सीएम मोहन यादव ने बताया कि यह सड़कें न केवल मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्गों से जोड़ेंगी, बल्कि राज्य के प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर करेंगी। इनसे यात्रा का समय घटेगा, लॉजिस्टिक्स और माल परिवहन की लागत कम होगी। साथ ही कृषि, उद्योग, पर्यटन और व्यापार को गति मिलेगी। 

jindal steel jindal logo
5379487