Logo
Holi 2024: स्वदेसी मेले में हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीमा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया और इसके बाद महिलाएं बल्क में ग़ुलाल तैयार होकर बाजार में बेच रही हैं।

भोपाल। इस बार की होली कुछ खास होने वाली है। केमिकलयुक्त रंगों से होने वाले स्किन इन्फेक्शन का सामना इस बार लोागें को नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, बुधवार को कोलार रोड स्थित दानिश कुंज डीके 3 पार्क में लगे स्वदेशी मेले में हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण के साथ ही प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

स्वदेसी मेले का आयोजन
इस मेले में सशक्त साथ महिलाओं के सोशल ग्रुप ने एक दिवसीय का स्वदेसी मेले का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न स्वदेसी वस्तुओं जैसे ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कुर्ती ज्वेलरी, फूड आइटम्स, महिलाओं द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे। प्रदर्शनी में स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत प्रांत महिला कार्य सह प्रमुख और समाजसेवी  सीमा भारद्वाज ने ऑर्गेनिक ईको फ्रेंडली गुलाल बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया।उन्होंने आसानी से उपलब्ध होने वाली वस्तुओं जैसे सब्जियों, फूलों का इस्तेमाल कर पांच प्रकार की हर्बल गुलाल वहां मौजूद महिलाओं को बनाना सिखाया। वहां उन्होंने स्वदेशी पत्रक भी बाटें और कैसे गुलाल बनाकर आप स्वावलंबी बनकर अर्थ सृजन कर सकते हैं, का तरीका भी बताया।

herbal gulal
 

प्रशिक्षण देकर महिलाओं को जागरूक किया
इस मौके पर सीमा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया और इसके बाद महिलाएं बल्क में ग़ुलाल तैयार होकर बाजार में बेच रही हैं। इसके साथ ही  सभी स्टॉल लगाने वाली महिलाओं को सीमा ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वोकल फ़ॉर लोकल देश की, हर शहर की जरूरत हैं। इस अवसर पर सशक्त साथ ग्रुप की नेहा सक्सेना, संगीता भट‍्ट, विमला श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। सभी  ने मेले में लगे विभिन्न उत्पादों की प्रशंसा कर ख़ूब ख़रीदी की। सशक्त साथ ऐसे ही भारतीय पर्वों पर छोटे छोटे मेले लगाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनने में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है।

5379487