Logo
Jabalpur Book Fair: इस पुस्तक मेले का लाभ जिले के 1800 स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को मिलेगा।

Jabalpur Book Fair: नए शैक्षणिक सत्र के पहले जबलपुर जिले में पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देने के लिए एक शानदार पहल की गई है। जिले में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, जहां स्कूली किताबें आधी कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और अन्य स्टेशनरी पर भी 20% से 50% तक की छूट दी जा रही है।

चार लाख स्टूडेंट्स को होगा लाभ
इस पुस्तक मेले का लाभ जिले के 1800 स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य महंगी किताबों के बोझ को कम करना और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना है।

बुक बैंक की सुविधा
मेले में सिर्फ किताबों की बिक्री ही नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, अगर कोई स्टूडेंट या पेरेंट्स अपनी पुरानी किताबें डोनेट करना चाहते हैं, तो वे इन्हें 'बुक बैंक' में जमा कर सकते हैं, जिससे ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।

5379487