Logo
Khajuraho Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन रद्द हो गया है। बता दें कि खजुराहो में मीरा के सामने बीजेपी एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे। 

Khajuraho Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन रद्द हो गया है। हालांकि अभी नामांकन पत्र निरस्त करने की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया है। साथ ही मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी भी अटैच नहीं थी। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त किया। बता दें कि खजुराहो में मीरा के सामने बीजेपी एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे।

और भी पढ़ें: I.N.D.I गठबंधन की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर अखिलेश यादव का बयान; कहा- ये सरेआम लोकतंत्र की हत्या

दो कमियों के चलते निरस्त हुआ नामांकन
मीरा यादव के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने बताया कि हमारा फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। फॉर्म में दो कमी बताई गई। पहली वोटर लिस्ट की, जो सर्टिफाइड कॉपी लगी है वह पुरानी है।

दूसरी कमी में दो जगह साइन की बजाय एक ही जगह साइन है। अब हम  हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग जाएंगे।

और भी पढ़ें: गुना में जातीय समीकरणों में उलझा ज्योतिरादित्य-यादवेंद्र के बीच मुकाबला; जानिए कौन पड़ेगा भारी

19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन पत्र
खजुराहो लोकसभा सीट में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए उम्मीदवारों को 4 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि थी। खजुराहो सीट के लिए 19 अभ्यर्थियों ने 23 नाम-निर्देशन पत्र जमा किए। इसमें भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा, समाजवादी पार्टी से मीरा यादव, बीएसपी से कमलेश कुमार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पंकज मौर्य, राष्ट्रीय जनसंचार दल से केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नंदकिशोर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) से मोहम्मद इमरान, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कपिल कुमार, भारतीय जन अधिकार पार्टी से पन्ना लाल त्रिपाठी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से आर.बी.प्रजापति (राजा भैया) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि बतौर निर्दलीय अभ्यर्थी फिरोज खान, मनसुख लाल कुशवाहा, जय सिंह लोधी, सुनमान सिंह लोधी, बिटइया अहिरवार, विपिन दुबे, लक्ष्मी प्रसाद, गिरन सिंह और अवनीश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया था।

खजुराहो से वीडी के सामने अब कौन?
इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा ने मध्य प्रदेश में खजुराहो से अपना प्रत्याशी उतारा था। लेकिन आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने मैदान में कौन होगा। बता दें कि 4 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन था। आखिर दिन तक खजुराहो सीट से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। ऐसे में अब बीएसपी समेत अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार ही वीडी शर्मा के सामने चुनावी मैदान में होंगे।

1 अप्रैल को सपा ने बदला था टिकट
समाजवादी पार्टी ने 1 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया था। पहले सपा ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 2 दिन के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया। वहीं मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

कौन हैं मीरा यादव? 
मीरा यादव निवाड़ी की पूर्व विधायक हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी एमपी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह 2007 से 2017 तक यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

खजुराहो सीट का इतिहास: जानें किसने, कब, किसे दी चुनाव में शिकस्त

साल  जीते हारे
2019 वीडी शर्मा(भाजपा) कविता सिंह (कांग्रेस)
2014  नागेंद्र सिंह (बीजेपी)  राजा पटेरिया (कांग्रेस)
2009  जीतेंद्र बुंदेला (बीजेपी)  राजा पटेरिया (कांग्रेस)
2004  रामकृष्ण कुशमरिया (बीजेपी)  सत्यव्रत चतुर्वेदी (कांग्रेस)
1999  सत्यव्रत चतुर्वेदी (कांग्रेस) अखंड प्रताप सिंह (बीजेपी) 
1998 उमाभारती (बीजेपी)  श्रीराम (कांग्रेस)
1996 उमाभारती (बीजेपी)  मानवेंद्र सिंह (कांग्रेस)
1991 उमाभारती (बीजेपी)  रामरतन  (कांग्रेस)
1989  उमाभारती (बीजेपी)  विद्यावती चतुर्वेदी (कांग्रेस)
1984 विद्यावती चतुर्वेदी (कांग्रेस) उमाभारती (बीजेपी) 
1980 विद्यावती चतुर्वेदी (कांग्रेस) लक्ष्मी नारायण (भारतीय लोक दल)
1977  लक्ष्मी नारायण (भारतीय लोक दल) शिवनारायण खरे, (कांग्रेस)
1962  रामसहाय (कांग्रेस) आरडी मिश्रा, (जनसंघ)

 

5379487