Logo
Rewa: रीवा में कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले शख्स पर एक व्यापारी ने 1 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।

Rewa: अगर आप भी कियोस्क सेंटर से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले शख्स पर एक व्यापारी ने 1 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला अमहिया थाना क्षेत्र के पीटीएस चौराहा का है।

पीड़ित डॉ. भानू प्रताप सिंह ने अमहिया थाना पहुंच कर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि पीटीएस चौराहा में कियोस्क संचालित करने वाले विजय गुप्ता नाम के शख्स ने उनके एक करोड़ रुपये ठग लिये हैं। वे खाते में रुपये डालने के लिये देते थे, लेकिन कियोस्क संचालक खाते में रुपये ट्रांसफर नहीं करता था, बल्कि उन्हें फर्जी रसीद देकर गुमराह कर रहा था। जब इसकी जानकारी लगी तो अपने आप को ठगा महसूस करते हुए अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई।  

ये भी पढ़ें: सिवनी में SDO की गुंडागर्दी: समस्या बताने पर किसान को पीटा, कार की डिग्गी में ठूंसा; देखें Video  

दोनों पक्षों ने थाने में किया समझौता
जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। पुलिस ने कियोस्क संचालक विजय गुप्ता को थाने में बैठाकर करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद थाना में पीड़ित और आरोपी द्वारा आपसी समझौता कर लिया गया। इस दौरान आरोपी कियोस्क संचालक को रकम लौटाने के लिये 6 माह की मोहलत दी गई है।  

6 महीने का मांगा समय
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि थाना में शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। कियोस्क संचालक ने 6 माह की मोहलत मांगी है। जिसके आधार पर दोनों ने आपसी समझौता कर लिया है। अगर तय समय में पैसा वापस नहीं किया जाता तो पीड़ित की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

5379487