Logo
Nursing college scam: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच का जिम्मा संभाल रहे CBI अफसरों ने मिलकर जमकर धांधली की है। रिश्वत लेने के मामले में CBI ने DSP, एक इंस्पेक्टर सहित 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया।

Nursing college scam: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच का जिम्मा संभाल रहे CBI अफसरों ने जमकर धांधली की है। रिश्वत लेने के मामले में CBI ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के ही DSP और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। मामले में DSP- तीन इंस्पेक्टर समेत CBI अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या 23 हो चुकी है। CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया। DSP आशीष प्रसाद का तबादला किया गया है। नए आरोपी डीएसपी आशीष प्रसाद और इंस्पेक्टर रिषिकांत असाठे भोपाल के शिवाजी नगर में रहते हैं। इससे पहले सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज और सुशील कुमार मजोका गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अफसरों ने खड़ा किया था बिचौलियों का बड़ा नेटवर्क 
बता दें कि CBI अफसरों ने बिचौलियों का पूरा नेटवर्क खड़ा किया था। दिल्ली से चल रही CBI विजिलेंस की जांच में सामने आया  है कि CBI अफसर जांच के नाम पर कॉलेजों के संचालकों से रिश्वत तय करते थे।  इसके बाद बिचौलियों के नेटवर्क के जरिए यह राशि अफसरों के अलावा जांच टीम में शामिल नर्सिंग विशेषज्ञों और पटवारियों को पहुंचाई जाती थी।

31 ठिकानों पर छापेमारी
अफसरों की रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद CBI की सात कोर टीम और तीन से चार सहायक टीमों ने भोपाल, इंदौर, रतलाम सहित राजस्थान के जयपुर 31 ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुल 2.33 करोड़ नकद, चार सोने के बिस्किट और 36 डिजिटल डिवाइस जब्त की गईं। आरोपियों से 150 से अधिक अनाधिकृत दस्तावेज भी मिले।

इन 23 आरोपियों को पकड़ा गया 

  • आशीष प्रसाद, डीएसपी सीबीआई एसीबी, भोपाल
  •  राहुल राज, इंस्पेक्टर, सीबीआई एसीबी, भोपाल
  •  सुशील कुमार मजोका, इंस्पेक्टर, सीबीआई एसीबी, भोपाल
  • ऋषिकांत असाठे, इंस्पेक्टर, सीबीआई एसीबी, भोपाल
  •  जुगल किशोर शर्मा, डायरेक्टर भास्कर कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • ग्वालियर ओम गोस्वामी, प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, इंदौर
  • अनिल भास्करन, चेयरमैन मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल
  •  रवि भदौरिया, चेयरमैन आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फॉर्मेसी, इंदौर
  •  प्रीति तिलकवार, भोपाल, वेद शर्मा, इंदौर 
  • जुबेर खान, इंदौर,
  • अशोक नागर, झालवाड़
  •  सचिन जैन, भोपाल
  • राधा रमण शर्मा, ग्वालियर
  • रोहित शर्मा, ग्वालियर
  • कमल हिरानी, साईं बाबा कॉलेज, इंदौर
  • आशीष चौहान, डायरेक्टर धार कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धार
  •  मुकेश गिरि गोस्वामी, डायरेक्टर शुभदीप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर
  • मोहित निगोरे, डायरेक्टर खरगोन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, खरगोन
  • गौरव शर्मा, स्टाफ, प्रत्याशा कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंदौर
  • राहुल शर्मा, जयपुर,
  • धर्मपाल, गंगानगर राजस्थान
  • मोहम्मद तनवीर खान, सीईओ पटेल मोटर्स, इंदौर

आरोपियों को लेकर एक टीम दिल्ली गई 
नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच करने वाली पूरी टीक अब संदेह के दायरे में आ गई है। मध्यप्रदेश हाईकार्ट के आदेश पर गठित टीम ने 600 में से 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट दी थी। टीम ने रीवा के सरकारी कॉलेज को अनफिट बताया था। कई ऐसे कॉलेज हैं, जो फिट नहीं थे, उन्हें टीम ने फिट बता दिया था। अब दिल्ली के CBI अधिकारी भोपाल के अफसरों को पूरे मामले से अलग रखकर हर संदेही की जानकारी जुटा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को लेकर एक टीम दिल्ली गई है। 

CH Govt hbm ad
5379487