Logo
MP Board 5th, 8th exams: राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी-आठवीं की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 24 फरवरी से आयोजित होंगी।

दीपेश कौरव, भोपाल
MP Board 5th, 8th exams:
राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी-आठवीं की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी से यह परीक्षाएं आरएसके द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। खास बात यह है कि सभी परीक्षा केंद्र 3 किमी के दायरे में ही रहेंगे। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में सहूलियत हो। इस बार परीक्षा में सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। 

इस बार डिटेंशन पॉलिसी भी लागू
कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में निर्धारित अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए दो माह बाद पुनः परीक्षा आयोजित होगी। इस बार डिटेंशन पॉलिसी भी लागू होगी। पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोके जाने (डिटेंशन पॉलिसी) का प्रावधान होगा।

स्कूल से महज 3KM दूरी पर होगी परीक्षा केंद्र
जारी आदेश के अनुसार, हर जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत पांच केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र स्कूल से तीन किमी के अंदर ही होंगे और एक केंद्र पर 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। इस बार परीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत यहां दर्ज कराई जा सकती है।

नकल की शिकायत पर होगी कठोर कार्रवाई
अगर कोई विद्यार्थी नकल करते या अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा जाएगा तो उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। उसकी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के दिन जन शिक्षा केंद्र से 45 मिनट पहले केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों का बंडल वितरित किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्रों से एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिकाओं को जन शिक्षा केंद्र पर जमा कराना होगा।

jindal steel jindal logo
5379487