Logo
News in Brief, 11 March: मध्यप्रदेश में मंगलवार (11 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 11 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

MP विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। विधानसभा में आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 12 मार्च को अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 11 एवं 13 मार्च का समय निर्धारित किया गया है। 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण भी सदन में पेश किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। समर शेड्यूल में इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिली है। वहीं दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होगी। इंटरनेशनल रूट पर फिलहाल कोई नहीं फ्लाइट नहीं मिली।
इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में जरूर बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे जल्दी आएगी और जाएगी। गोंदिया फ्लाइट फ्लाय बिग, जेवर फ्लाइट इंडिगो और दिल्ली, पुणे व गोवा फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगा।

MP में अगले 2 दिन और गर्मी बढ़ेगी
मध्यप्रदेश में गर्मी असर दिखाने लगा है। इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा पारा बढ़ा है। सोमवार को धार-रतलाम में दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 37 डिग्री और भोपाल-इंदौर में 35 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक पारे में और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। नए सिस्टम से पारा फिर से लुढ़क सकता है।

होली पर कंफर्म सीट: भोपाल रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेनें की शुरू 
 होली पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 20 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। ये ट्रेनें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना और अन्य क्षेत्रों को कनेक्ट करेंगी।

इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

  • उधना–सुबेदारगंज–उधना होली विशेष ट्रेन
  • काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन
  • वलसाड–दानापुर–वलसाड होली विशेष ट्रेन
  • चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन
  • रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन
  • पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन
  • रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन
  • जबलपुर-दानापुर–जबलपुर होली विशेष ट्रेन
  • कोटा-दानापुर-कोटा होली विशेष ट्रेन
  • रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन 

इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

  • जबलपुर–हावड़ा शक्ति पुंज एक्सप्रेस
  • रानी कमलापति–हजरत निजामुद्दीन शाने भोपाल एक्सप्रेस
  • भोपाल–इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
  • इटारसी–प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस
  • कोटा–इटावा एक्सप्रेस
  • कोटा–मंदसौर एक्सप्रेस

हूटर या गलत नंबर प्लेट दिखे तो इस नंबर पर भेजें फोटो-वीडियो 
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है।पुलिस मुख्यालय की ओर से एंड्रॉइड मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से मॉडिफाइड वाहनों की तस्वीरें और संबंधित जिले का विवरण भेज सकते है। जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा फौरन कार्रवाई की जाएगी। इस नंबर को पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा भी किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दे सकें।

सीयूइटी पीजी की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूइटी पीजी की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए होगी। प्रदेश के 8 पारंपरिक विश्वविद्यालयों सहित दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।  

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के साथ आज दिल्ली में बैठक
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने 2026 में होने वाली अगली बाघ गणना की तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा तकनीकों के साथ नई संभावित तकनीकों को अपनाने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को दिल्ली में सभी राज्यों के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें MP के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शुभरंजन सेन शामिल होंगे। बाघ गणना हर चार साल में होती है, पिछली गणना 2022 में हुई थी। 

मोहासा में बनेगी MP की पहली विंड टनल फेसिलिटी 
नर्मदापुरम जिले के मोहासा बाबई में बन रहे पॉवर एंड रिन्यूअल एनर्जी पार्क में मध्यप्रदेश की पहली केलिब्रेशन विंड टनल फेसिलिटी स्थापित की जा रही है। यहां सभी प्रकार के बिजली उपकरणों के साथ विंड और सोलर एनर्जी के उपकरणों का परीक्षण किया जा सकेगा कि वे हवा की कितनी तीव्रता सहन कर सकते हैं। इन उपकरणों के लिए यह परीक्षण अनिवार्य होता है। परीक्षण के नतीजों के अनुसार इनमें सुधार किया जाता है। इससे यहां बनने वाले उपकरणों को टेस्टिंग के लिए अन्य राज्यों में नहीं ले जाना पड़ेगा। अन्य राज्य भी यहां टेस्टिंग करा सकेंगे। इस एक टेस्टिंग फेसिलिटी पर लगभग 350 करोड़ रुपए लागत आएगी।  

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बनेंगे 217 चार्जिंग स्टेशन
 मध्यप्रदेश में इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई ईवी पॉलिसी लागू करने के साथ इनके चार्जिंग की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के 3 शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 217 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रहा है। विभाग द्वारा अभी प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 1330 बसों का संचालन शहरी मार्गों पर किया जा रहा है। शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए पीएम ई-बस सेवा में 552 ई-बसों का प्रस्ताव केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा गया है। इसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं सागर में बस डिपो बनाए जा रहे हैं। इन बसों के चार्जिंग के लिए भोपाल, जबलपुर, उज्जैन एवं सागर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। 

5379487