Logo
News in Brief, 16 February: मध्यप्रदेश में शनिवार (15 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 16 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से पूछताछ लगातार जारी
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदारों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक ईडी की पूछताछ में सौरभ शर्मा ने अवैध संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। जिसको वेरिफाई करने और कुछ प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को लेने ईडी की दो अधिकारियों की टीम घर पहुंची थी। जहां सौरभ की मां ने ईडी की टीम को कुछ दस्तावेज सौंपे है। बता दें 17 जनवरी, सोमवार को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है।

GIS की रजिस्ट्रेशन विंडो बंद
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होगी। इसमें देश के शीर्ष 50 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिस डोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार उद्यागपतियों को ही एंट्री मिलेगी। समिट के लिए 30 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 8 हजार रजिस्ट्रेशन तो आखिरी 3 दिन में ही हुए हैं। इस कारण एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े।

बीएमएचआरसी में नई सुविधा
पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए बीएमएचआरसी में अब जीआई कैंसर क्लिनिक शुरू हो रहा है। यह क्लिनिक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित होगा। इस क्लिनिक में बीएमएचआरसी के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सोनवीर गौतम मरीजों को पाचन तंत्र का कैंसर, लिवर का कैंसर, पित्ताशय का कैंसर, गॉल ब्लेडर का कैंसर, बाइल डक्ट का कैंसर व पेट से संबंधित अन्य कैंसर के उपचार के बारे में परामर्श देंगे।

MP के यात्रियों के लिए  चलाई जा रही 40 ट्रेनें
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर 26 फरवरी तक रेलवे ने यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चला रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजर रही हैं।

एमपी में फिर बदला मौसम 
मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ एक्टिव होने की संभावना है। इस वजह से 18 फरवरी से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में फिर से गिरावट होने का अनुमान है, जो अगले तीन से चार दिन तक रह सकता है।

 

5379487