Neemuch CEO Kidnapping: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जनपद सीईओ के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने जवाद जनपद सीईओ आकाश धारवे (32) को काली स्कॉर्पियो में काली स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर तरफ ले गए, लेकिन उज्जैन और नीमच पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर उन्हें छुड़ा लिया। मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा सहित 8 लोगों पर आरोपी है।
नागदा में पुलिस ने छुड़ाया
नीमच पुलिस के मुताबिक, जनपद सीईओ के भाई ने सुबह फोन कर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़ा लिया गया है। उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनके खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने बेटमा तहसीलदार जगदीश सिंह, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल और पिंकी सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सिविल ड्रेस में खड़े कुछ लोग ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकते दिख रहे हैं।
यह है पूरा घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक, घटनाक्रम बुधवार रात का है। जनपद सीईओ धार के रहने वाले हैं। धार निवासी पिंकी सिंह से उनके शादी की बात चल रही है। तहसीलदार जगदीश रंधावा पिंकी के रिश्तेदार हैं।
बुधवार रात पिंकी और उसके परिजनों को लेकर वह नीमच की ऑफिसर कॉलोनी स्थित सीइओ के आवास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस भी पहुंची, लेकिन समझाइश देकर चली गई।