Logo
मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम ने बीज विकास निगम के प्रोडक्शन इंचार्ज को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कुछ युवतियों ने नौकरी के बदले रात बिताने की मांग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

misbehaving in exchange for job in MP : मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तियों के नाम पर फर्जीवाड़ा तो अक्सर होता रहा है, लेकिन ग्वालियर से अब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीज विकास निगम में निकली भर्तियों के लिए इंटरव्यू देने आईं युवतियों से नौकरी के बदले अस्स्मत की मांग की गई। महिला अभ्यर्थियों की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बीज विकास निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट को गिरफ्तर कर धारा 354-ए के तहत कार्रवाई की है।

फोन कॉल के बाद वॉट्सअप पर भेजे मैसेज
बीज विकास निगम में रिक्त पदों के लिए संविदा पर कुछ भर्तियां निकाली गईं थीं। इसके इंटरव्यू ग्वालियर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुए। पीड़ित छात्राओं ने भी इंटरव्यू दिया था। इनका इंटरव्यू लेने में बीज विकास निगम का प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के बाद आरोपी ने छात्राओं को फोन कॉल कर उनके वॉट्सअप पर मैसेज भेजा। जिसमें लिखा था कि नौकरी चाहिए तो मेरे साथ एक रात बितानी होगी। आरोपी का मैसेज देख छात्राओं के होश उड़ गए। डर के चलते पहले कुछ दिन शिकायत दर्ज नहीं कराईं, लेकिन आरोपी की हरकतें नहीं थमीं तो पुलिस के पास पहुंच गईं। 

यह भी पढ़ें: फैशन शो में 40 महिलाओं ने बिखेरा जलबा  

महिला अभ्यर्थियों ने स्क्रीनशॉट के साथ दर्ज कराई शिकायत
आरोपी के खिलाफ पुलिस में अब तक अलग-अलग तीन छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से दो युवतियां रीवा की हैं। घटना 3 जनवरी की है। एक छात्रा ने 8 जनवरी को शिकायत दर्ज कराया है। लड़कियों ने पुलिस को मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं। आरोपी ने मैसेज में साफ लिखा था कि मेरे साथ एक रात गुजारोगी तो नौकरी मिलेगी। एक घंटे में बताओ यह काम कर सकती हो कि नहीं। पुलिस ने मोबाइल कंपनी से डिटेल लेने के बाद आरोपी संजीव कुमार तंतुवे का एड्रेस पता कराया तो सिवनी दर्ज है। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो संजीव ने जुर्म स्वीकार करते हुए कहा, गलती हो गई।  

jindal steel jindal logo
5379487