Ratlam Car accident : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। जावरा-लेबड़ फोरलेन पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला आरक्षक और उनके पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उनके 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रतलाम के माणकचौक थाने में पदस्थ महिला आरक्षक झन्ना गामड़ (32) पति और बच्चों के साथ कार (एमपी-12/सीए-0748) बदनावर से रतलाम आ रही थीं। तभी शनिवार तड़के 4 बजे सिमलावदा के पास झाबरापाड़ा फोरलेन पर उनकी कार खड़े ट्रक (एचआर-67/9986) से टकरा गई।
पीछे वाली सीट पर बैठे थे दोनों बच्चे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है। जेसीबी से ट्रक को उठाकर कार बाहर निकाली गई। हादसे में आरक्षक झन्ना गामड़ और उनके अरविंद पुत्र बालू (32) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, उनकी 7 वर्षीय बेटी पीरल और 4 वर्षीय बेटा श्रेयांश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह कार की पीछे वाली सीट पर बैठे थे।
यह भी पढ़ें; कुबेरपति निकला लेखापाल: रतलाम और धार में EOW की बड़ी कार्रवाई; आय से 240 गुना अधिक संपत्ति मिली
फोरलेन पर बिना संकेतक खड़ा था ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदनावर से रतलाम की ओर सिमलावदा के झाबरापाड़ा के सामने कंपनी का ट्रक बिना संकेतक के बीच सड़क पर खड़ा था। ट्रक का पिछला हिस्सा भी खुला पड़ा था, जिस कारण चालक समझ नहीं पाया और उनकी कार ट्रक से टकरा गई। यहां जारी निर्माण कार्य के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।