Seoni SDO-Farmer Controversy: मध्य प्रदेश के सिवनी जिल में शनिवार (15 फरवरी) को हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल और उनके सहयोगियों द्वारा एक किसान को कार की डिग्गी में ठूंसा जा रहा है। किसान ने चिल्लाया तो आरोपी उसे छोड़कर चले गए। वीडियो वायरल होने के बाद SDO सस्पेंड कर दिए गए हैं।
घटनाक्रम सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र का है। एसडीओ श्रीराम बघेल नहर शनिवार को तिलवारा दाईं तट नहर का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान किसानों ने सिंचाई की समस्या बताई तो वह भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कालर पकड़कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की। बल्कि जबरन उठाकर कार डिग्गी में डालने लगे। कहा, तुम अपनी सीमा में रहना। मैं किसी हद तक जाऊंगा और तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।
मामला सिवनी जिले का है जहां एसडीओ एक किसान को जबरन गाड़ी की डिक्की में ठूंस रहे हैं।
— Shailendra Patel (@shailendrapinc) February 16, 2025
कहने को जनता मालिक है और यह उनके नौकर लेकिन भाजपा और डॉ मोहन यादव जी के राज में उल्टा है, उनके नौकरशाह मालिक है और जनता नौकर।
मोहन जी जरा भी शर्म बची हो तो अपने इस निर्लज्ज अधिकारी पर कारवाई… pic.twitter.com/M1hJCo3a6m
कांग्रेस ने पूछा-कौन दे रहा संरक्षण
प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया में घटना का वीडिया शेयर कर पूछा यह सरकारी अफसर हैं या गुंडे? इन्हें कौन इतनी ताकत देता है। ऐसे दुस्साहस के बाद भी आखिर इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।