Logo
Indore Road Accident: मध्यप्रदेश के इंदौर से चारधाम यात्रा पर निकली दो महिलाओं की पंजाब के लुधियाना में मौत हो गई। बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में इंदौर की 2 महिलाओं की मौत हो गई। 15 लोग घायल हुए हैं।

Indore Road Accident: चारधाम यात्रा पर जा रहीं इंदौर की दो महिलाओं की पंजाब के लुधियाना में बुधवार को मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। भीषण एक्सीडेंट में इंदौर की दोनों महिलाओं की जान चली गई। 15 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल भिजवाया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मच गई चीख-पुकार 
टक्कर इतनी भीषण थी कि टूरिस्ट बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने जांच के बाद इंदौर की रहने वाली मीनाक्षी (51) और सरोज बाला (54) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस दोनों मृत महिलाओं के परिजन को सूचना दे दी है। 

हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे
पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सभी लोग किसान परिवार से संबंध रखते हैं। सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए टूरिस्ट बस में निकले थे। केदारनाथ धाम की यात्रा करने के बाद मंगलवार रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे। बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे लुधियाना पहुंचे ही थे कि चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्रॉले से बस टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उन्हें समराला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। 

केदारनाथ में शिवपुरी के यात्री की मौत
केदारनाथ में शिवपुरी के एक यात्री की मौत हो गई। जिले के कोलारस से ​​​​​​50 लोगों का जत्था 15 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ था। इस जत्थे में दंपती मज्जू यादव (55) और गीता यादव भी शामिल थे। मंगलवार को सभी लोग केदारनाथ धाम की चढ़ाई कर रहे थे। मंदिर से दो-तीन किलोमीटर पहले मज्जू यादव का पैर फिसल गया और वे सीढ़ियों से नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।​

5379487