Women's Day 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल स्थित अपने कार्यालय का प्रभार महिलाओं को सौंपा। कार ड्राइविंग से लेकर सीएम की सुरक्षा तक मुख्यमंत्री कार्यालय की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों ने संभाली।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है। इंस्पेक्टर इरशाद अली सीएम की कार ड्राइव कर रही हैं। कारकेड संचालन की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों के पास है। ओएसडी का दायित्व श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा, प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है।
सीएम मोहन यादव ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा, 8 मार्च महिलाओं के लिए विशेष दिन है। उनका सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
हारमनी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में होशंगाबाद रोड बावड़ियां कलां स्थित हारमनी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ (हर हेल्थ) का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सांसद वीडी शर्मा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।