Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान से महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया। नाना पटोले ने शिवसेना डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार को कांग्रेस से हाथ मिलाने का न्योता दिया है। कहा, चाहें तो दोनों नेता बारी-बारी से सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष पटोले ने शुक्रवार (14 मार्च) को कहा था कि एनडीए गठबंधन और सरकार में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की हालत ठीक नहीं है। दोनों नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें अपना समर्थन दे सकते हैं।
नाना पटोले ने ऑफर किया CM पद
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री पद भी ऑफर किया है। कहा, हम उन्हें (अजित पवार और एकनाथ शिंदे) बारी-बारी से सीएम बनाएंगे। भाजपा उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है। नाना पटोले के इस बयान पर महायुति के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने उन्हें महायुति में शामिल होने का ऑफर दिया है।
संजय राउत का दावा कांग्रेस में जाना चाहते थे शिंदे
- शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया को बताया कि कांग्रेस जब केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में थी, तब भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कांग्रेस ज्वाइन करने का प्रयास किया था। उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल से बातचीत की थी।
- राउत ने दावा किया-शिंदे दोबारा भी कांग्रेस में शामिल होने वाले थे। इस संबंध में पृथ्वीराज चव्हाण से पूछ सकते हैं। शिंदे और अहमद पटेल के बीच हुई बातचीत की पुख्ता जानकारी है।
शिवसेना MLA ने किया पलटवार
शिवसेना विधायक शाइना एनसी ने नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया है। कहा, उनके (एमवीए) पास न तो कोई विचारधारा है, न ही आंकड़े हैं, लेकिन इस तरह की बातें करते हैं। महायुति सरकार के पास नेतृत्व है और वह महाराष्ट्र और उसके लोगों के लिए काम कर रही है। मुझे लगता है कि नाना पटोले को राजनीति से संन्यास लेकर खेती करनी चाहिए।