Logo
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रवींद्र शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। सोमवार (10 मार्च) की शाम को एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सकते हैं।  

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रवींद्र शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। रवींद्र धंगेकर सोमवार (10 मार्च) की शाम को एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वर्ष 2023 में पुणे की कसबा विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने वाले धंगेकर सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। 

हम आज शाम विस्तार से बात करेंगे
रविंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है कि 'मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जो पिछले 30 वर्षों से पुणे के आम लोगों के लिए लड़ रहा है। इसलिए मैं उस पार्टी के बारे में सोचने जा रहा हूं जो पुणे के लोगों के लिए लड़ते हुए मुझे ताकत देगी, इस संबंध में हम आज शाम विस्तार से बात करेंगे।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार 
2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रवींद्र धंगेकर को पुणे सीट से चुनावी जंग में उतारा था। रवींद्र भाजपा के मुरलीधर मोहोल से हार गए थे। इसके बाद वर्ष 2024 के  विधानसभा चुनाव में रवींद्र धंगेकर ने कसबा सीट से चुनाव लड़ा। इस बार भाजपा के हेमंत रासने ने रवींद्र धंगेकर को पराजित किया। वर्ष 2023 के कसबा उपचुनाव में धंगेकर ने रासने को हराया था।

'कांग्रेस छोड़ना दुखद है' 
पूर्व विधायक धंगेकर ने मीडिया से कहा कि सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे और उसके बाद शिवसेना में शामिल होने को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। धंगेकर ने कहा, "कांग्रेस छोड़ना दुखद है। चुनावों में सभी ने मेरे लिए मेहनत की, लेकिन मेरे समर्थकों और मतदाताओं की भावनाएं हैं कि मुझे ऐसा फैसला लेना चाहिए जिससे (कसबा) क्षेत्र में विकास कार्य हो सकें।

jindal steel jindal logo
5379487