Logo
एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक मित्तल के कई ठिकानो में एक साथ दबिश दी गई है। जिसमें राजधानी जयपुर समेत उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और हरियाणा का फरीदाबाद शामिल है।

ACB Raid: जोधपुर में एसीबी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) दीपक मित्तल के ठिकानों पर शनिवार की रात छापेमारी की है। इस दौरान इंजीनियर के पास से उसकी कुल इनकम से 200 प्रतिशत ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक मित्तल के कई ठिकानो में एक साथ दबिश दी गई है। जिसमें राजधानी जयपुर समेत उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और हरियाणा का फरीदाबाद शामिल है। इसके साथ आरोपी के भाई के घर पर भी टीम पहुंची है। 

ये भी पढ़ें: जयपुर में बॉलीवुड सितारों की चमक से सजेगा सिल्वर जुबली समारोह, पिंक सिटी में दिखेगा सितारों का जलवा

बता दें, इंजीनियर के खिलाफ एसीबी को काफी समय से आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार की देर रात सर्च शुरू किया। इस दौरान आरोपी के पास से आय से अधिक 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति पाई गई। इसके साथ ही काफी कैश भी बरामद किया गया है। हालांकि कैश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है कि कैशन कितना है।

16 प्लॉट का मालिक निकला आरोपी 
डीजी ने बताया कि 12 से अधिक टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। रविवार की सुबह टीम दीपक के ऑफिस पहुंचकर सर्च शुरू कर दिया गया है। सर्च के दौरान एसीबी के अधिकारियों को 16 प्लॉट के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। साथ ही इनमें निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं कुछ पैसे भाई के माध्यम से भी निवेश की जानकारी मिली थी। इसके लिए भी एसीबी ने टीम को फरीदाबाद रवाना किया है। 

jindal steel jindal logo
5379487