Rajasthan Road Accident: बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक में सवार 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
यह मामला नाल थाना इलाके के NH-11 (जैसलमेर रोड) का है। जहां शादी समारोह से लौट रहे 4 बाइक सवार युवकों को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की PBM हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: जेडीए की 8 नई आवासीय योजनाएं- कब होंगी लॉन्च, कितने होंगे प्लॉट, क्या होगी कीमत? जानिए सबकुछ
चालक की तलाश जारी
हादसे को लेकर नाल SHO विकास विश्नोई ने बताया कि एक्सीडेंट में 4 युवकों की जान चली गई। जिसकी पहचान नाल बड़ी निवासी ओमप्रकाश (29) पुत्र गंगाराम, राहुल (25) पुत्र चोरूराम, कोजुराम उर्फ श्यामलाल (18) पुत्र बिरजूराम और गोरधन (30) पुत्र चोरु राम के रूप में हुई है। सभी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिए गए। हादसे के बाद से स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
स्कॉर्पियो के निकले पहिए
SHO ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के पहिए तक निकल गए। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। रविवार की दोपहर चारों युवकों का नाल गांव में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।