Food Security Scheme: राजस्थान में सरकार ने फ्री का गेहूं लेने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। अब फरवरी महीने का गेहूं 10 मार्च ले सकेंगे। क्योंकि फरवरी महीने में सर्वर में तकनीकी खराबी से लाभार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाया था। ऐसे में गेहूं लैप्स होने की नौबत आ गई। लेकिन खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने मामले को देखते हुए 10 मार्च तक का समय दिया है।
प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी का गेहूं लैप्स नहीं हो इसके लिए वितरण की समय सीमा को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया है। सर्वर की दिक्कत की वजह से काफी परिवार गेहूं लेने से वंचित रह गए थे। अब उनको 10 मार्च तक का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए में 66 प्रतिशत पद खाली, 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का भेजा प्रस्ताव; जानें किस विभाग में कितने पद खाली
खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
इस संबंध में खाद्य विभाग के उप सचिव ब्रह्मलाल जाट ने आदेश जारी किए हैं। बता दें, अकेले जयपुर जिले में ग्रामीण इलाकों की 1900 राशन दुकानों पर वेइंग मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन कराने में दिक्कत आई थी। इसके लिए डीलर्स ने वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की लेकिन वह भी कारगर सिध्द नहीं हुई।
आइरिस स्कैनर से सत्यापन में भी आई समस्या
राशन दुकानों के डीलर्सों ने लाभार्थियों को गेहूं देने के लिए आइरिस स्कैनर से सत्यापन शुरू करने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी टेक्निकल समस्या आई। ऐसे में लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो पाया। जिसकी वजह से गेहूं नहीं मिला।