Logo
Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग और उसके पोते की मौत हो गई। डूंगरपुर में ब्लड डोनेट कर बाइक से लौट रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।

Nagaur Road Accident: नागौर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। एक्सीडेंट में बुजुर्ग और उसके पोते की मौत हो गई। बहू गंभीर रूप से घायल है। हादसा जोधपुर रोड पर कुचेरा थाना इलाके के गांव कुचेरा के पास हुआ। मौके पर जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने कार का दरवाजा काटकर घायलों को निकाला और कुचेरा सीएचसी पहुंचाया पहुंचाया। डॉक्टर ने दादा-पोते को मृत घोषित कर दिया और महिला को जोधपुर रेफर किया है। 

बहू और बेटे को छोड़ने कुचेरा जा रहे थे 
जानकारी के मुताबिक, मेड़ता सिटी थाने के देशवाल (नागौर) निवासी रतनाराम प्रजापति (65) हुंडई कार से अपनी बहू सरोज देवी (37) और सरोज के बेटा कमलेश (12) को छोड़ने कुचेरा जा रहे थे। शनिवार को अचानक छीलरा फांटा के पास कार बेकाबू हो गई। लहराते हुए कार गड्ढे में जाकर गिरी। हादसे में रतनाराम और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सरोज घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- ओवरटेक से हुआ एक्सीडेंट 
पुलिस के मुताबिक, देशवाल से कुचेरा की 25 किमी है। देशवाल से कार लेकर निकले रतनाराम कुचेरा के नजदीक पहुंच गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ओवरटेक करते समय हादसा हुआ। अचानक सामने से वाहन आने के कारण ड्राइवर कार को काबू नहीं कर सका और गाड़ी लहलाते हुए गड्‌ढे में जा गिरी। हालांकि पुलिस ने अभी एक्सीडेंट के कारण को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

 ब्लड डोनेट कर बाइक से लौट रहे थे 
डूंगरपुर में ब्लड डोनेट कर बाइक से लौट रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की बॉडी दो हिस्सों में बंट गई। राहगीरों की सूचना पर गंभीर घायल युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में बिछीवाड़ा रोड पर शुक्रवार रात 1 बजे नवाडेरा के पास हुआ। जिला अस्पताल में भर्ती भतीजी को ब्लड डोनेट करके वापस बहन के घर लौट रहे थे। हादसे में कपिल (27) और बाबूलाल (20) की मौत हुई है। 

5379487