Logo
Rajasthan Road Accident: चूरू जिले में एसयूवी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में पिता के साथ ही दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत गई।

Rajasthan Road Accident: चूरू जिले में एसयूवी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में पिता के साथ ही दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत गई। वहीं हादसे में घायल पत्नी का इलाज जारी है। यह हादसा सरदारशहर थाना इलाके का है।

यह हादसा शनिवार की शाम को हुआ। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बाइक में पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे सवार होकर सरदारशहर से अपने गांव खेजड़ा जा रहे थे। इस दौरान जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान ही मौके पर पिता और 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि पत्नी और 2 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुजारियों को 7500 रुपए मिलेंगे: मंदिरों पर 101 करोड़ रुपए खर्च होंगे, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला

पत्नी की हाल गंभीर
इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए। जहां से हायर सेंटर रैफर किया गया। इस दौरान बेटे की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान खेजड़ा निवासी 35 वर्षीय सीताराम पुत्र रतिराम मेघवाल, 2 वर्षीय पुत्र आदित्य व 4 वर्षीय पुत्री रितिका के रूप में हुई है। वहीं पत्नी 32 वर्षीय गौरा देवी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्चुरी में रखवाया है। जबकि पत्नी का इलाज जारी है।

jindal steel jindal logo
5379487