Logo
Jaipur News: जयपुर शहर में आमजन को बिजली की समस्या न हो, इसके लिए प्रसारण निगम के इंजीनियर प्रसारण तंत्र को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी के लिए जुटे हैं।

Jaipur News: जयपुर शहर में आमजन को बिजली की समस्या न हो, इसके लिए प्रसारण निगम के इंजीनियर प्रसारण तंत्र को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी के लिए जुटे हैं। शहर में 15 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शनों का लोड ग्रिड स्टेशन पर भारी पड़ रहा है। इसके निजात दिलाने के लिए अधिकारी पहले से ही कार्यों में जुट गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थापित 220 केवी ग्रिड स्टेशनों को ताकत दी जा रही है। ताकि गर्मी में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर स्थित 220 केवी ग्रिड स्टेशन पर 160 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर दिया है। 7 अप्रेल तक दूसरा 160 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 160 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगने से गर्मियों में लोड नहीं बढ़ेगा और ब्लैक आउट जैसी स्थिति नहीं निर्मित होगी।

ये भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर सफर होगा महंगा, 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स; जानिए जेब पर कितना पड़ेगा भार

जयपुर में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए जयपुर के आरसी महावर- अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम, जेके बिल्खा- अधिशासी अभियंता, बीके कुशवाह- सहायक अभियंता और इंद्रपाल मीणा- अधिशासी अभियंता जुटे हुए हैं। 

ब्लैक आउट से मिलेगा छुटकारा
प्रसारण निगम के इंजीनियरों ने बताया कि जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर में लगे 220 केवी ग्रिड स्टेशन से शहर का लगभग 35 प्रतिशत एरिया कवर होता है। इसकी जगह पर दो पावर ट्रांसफार्मर लगने के बाद पुरानाघाट, खोह-नागोरियान, जवाहर नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा और सीतापुरा, विधानसभा, पांच बत्ती क्षेत्र सहित सचिवालय, हाईकोर्ट की एरिया अब ब्लैक आउट से सुरक्षित रहेंगे।

5379487