JDA New housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जल्द ही तीन आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी घोषणा UDH मंत्री 24 फरवरी को कर सकते हैं। इस योजना में लगभग 850 प्लॉट हो सकते हैं। यहां जानें किस योजना में कितने प्लॉट प्रस्तावित होने की संभावना है।
जेडीए द्वारा इससे पहले भी तीन आवासीय योजना (अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर) को लॉन्च किया गया था। जिसमें अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई है। वहीं अभी गोविंद विहार और पटेल नगर योजना के लिए लॉटरी निकलना बाकी है। गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी और पटेल नगर के लिए लिए 24 फरवरी की डेट निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की अटल विहार योजना के लिए निकली लॉटरी, फटाफट करें चेक; जानें किसकी चमकी किस्मत
जल्द तीन आवासीय योजना होगी लॉन्च
अगर आप भी जेडीए की आवासीय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो इस बार आपके लिए सुनहरा मौका है। अगर आपका नाम इन तीनों योजनाओं की लॉटरी लिस्ट में नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जल्द ही आपके लिए तीन और आवासीय योजना लॉन्च की जा रही है। जिसके लिए आवेदन भी जल्द शुरू किए जाएंगे।
850 से ज्यादा प्लॉट की तैयारी
जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन - 12 के मंशारामपुरा में करीब 250 प्लॉट की तैयारी है। इस योजना का करीब 80 हजार वर्गमीटर में विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा जोन - 13 में बस्सी के करधनी में 250 से अधिक प्लॉट और ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में 350 प्लॉट की योजना की प्लानिंग है। दौलतपुरा में 1.89 लाख वर्ग मीटर एरिया में कॉलोनी का विस्तार होना है।