JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अपनी तीसरी पटेल नगर आवासीय योजना सोमवार (24 फरवरी) को लॉन्च कर रहा है। इससे पहले गोविंद विहार आवासीय योजना 20 फरवरी और अटल विहार योजना के लिए लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जा चुकी है। जेडीए की तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर में कुल 270 प्लॉट हैं। आप यहां लाइव लॉटरी यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं।
अगर आप भी जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन किए हैं तो जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@JaipurDevelopmentAuthority/streams या फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jda.urban.rajasthan.gov.in पर घर बैठे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप लॉटरी में शामिल होना चाहते हैं तो जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग के प्रवेश करें। गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में बैठक व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की 3 नई आवासीय योजना में होंगे 850 से ज्यादा प्लॉट, 24 फरवरी को UDH मंत्री कर सकते हैं घोषणा
बता दें, जेडीए द्वारा पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी, 2025 को नागरिक सेवा केंद्र में दोपहर 2 बजे निकाली जायेगी। इस योजना के लिए 14 जनवरी से 13 फरवरी तक 52305 आवेदन किए गए थे। यह आवासीय योजना जोन-10 में खोरी रोपाडा के पास विकसित की गई है।